सेज ग्रुप के इंजी संजीव अग्रवाल की बेटी शिवानी की रॉयल वेडिंग 8 जून को जयपुर के लीला पैलेस में मध्यप्रदेश By Charanjeet Singh On Jun 6, 2022 🔊 ख़बर सुनें भाेपाल: मिनट पहलेकॉपी लिंकजयपुर के लीला पैलेस में 8 जून होने जा रही एक ग्रैंड वेडिंग इन दिनों काफी चर्चा में है। ये है देश के उभरते उद्योगपति, प्रख्यात शिक्षाविद सेज ग्रुप भोपाल के सीएमडी इंजी संजीव अग्रवाल की बड़ी बेटी आर्किटेक्ट शिवानी अग्रवाल की सिलेब्रिटी वेडिंग का। शिवानी की शादी रमेश खुराना के बेटे करण खुराना के साथ 8 जून को होगी। इस शादी को इस साल की सबसे ग्रैंड वेडिंग के तौर पर देखा जा रहा है।सेज ग्रुप के सीएमडी इंजी संजीव अग्रवाल की बेटी की शादी 8 जून को हो रही हैं।सेज ग्रुप देश में रियल इस्टेट, एजुकेशन, पावर व हेल्थ केयर सेक्टर में अग्रणी नाम है। शिवानी ग्रुप की कार्यकारी निदेशक है। इस रॉयल वेडिंग में विवाह से एक दिन पहले से ही उद्योग, शिक्षा जगत ,राजनीति व कई फ़िल्मी हस्तियों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो चुका है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इंजी अग्रवाल को बेटी के विवाह पर बधाई व वर वधू को अपना आशीर्वाद भेजा है। समारोह के सभी कार्यक्रम लीला पैलेस जयपुर में होंगे। इसकी सारी शाही तैयारी पूरी हो चुकी है। वेडिंग रिसेप्शन का कार्यक्रम 11 व 12 जून को भोपाल में होगा ।खबरें और भी हैं… यह भी पढ़ें RTE के पैसा डलवाने की मांग का दिया ज्ञापन, कहा- आंदोलन करने… Oct 31, 2022 Eid Ul Adha 2023: भारत में 28 या 29 जून कब मनेगी बकरीद?… Jun 27, 2023 Like224 Dislike28 5553400cookie-checkसेज ग्रुप के इंजी संजीव अग्रवाल की बेटी शिवानी की रॉयल वेडिंग 8 जून को जयपुर के लीला पैलेस मेंyes
Comments are closed.