लाठी और धारदार हथियार से किया वार, एक पक्ष के 2 लोग सहित अन्य पर प्रकरण दर्ज मध्यप्रदेश By Charanjeet Singh On Jun 6, 2022 🔊 ख़बर सुनें नीमच: मिनट पहलेकेंट थाना क्षेत्र अन्तर्गत आने वाले कोरी मोहल्ले में रविवार देर रात दो पक्षों में जमकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया की एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष पर लाठियों सहित धारदार हथियारों से हमला बोल दिया। घटना में दूसरे पक्ष के 2 लोग गंभीर घायल हो गए जिनका जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है।जिला अस्पताल में उपचारारत घायल अशरफ पिता शकील सैय्यद उम्र 18 निवासी कोरी मोहल्ला और अरबाज पिता आरिफ उम्र 22 निवासी जाकिर हुसैन गली बघाना व परिजन शबाना बी ने बताया कि बीती रात अशरफ और अरबाज कोरी मोहल्ला सज्जन टावर के यहां बैठे थे, तभी सोनू और शुभम अपने अन्य साथियों के साथ पहुंचे और बिना कुछ कहे वाद-विवाद करते हुए मारपीट शुरू कर दी। उनके पास लाठियां सहित धारदार हथियार भी थे।इस विवाद में जहां अशरफ को चेहरे और सिर में गंभीर चोट आई। वहीं अरबाज को धारदार हथियार से पीठ और कंधे सहित सिर में चोट आई है। इस मामले में कैंट थाना प्रभारी राजेंद्र नरवरिया का कहना है पुराने किसी विवाद के चलते यह मारपीट की गई है। पीड़ित की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर लिया, आरोपियों की तलाश की जा रही। आरोपियों की उम्र के संबंध में उनकी गिरफ्तारी के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा।वहीं पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस ने शुभम और हनी व अन्य 2 लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 1860 के तहत 323, 294, 506, 34 आईपीसी के तहत अगर पंजीबद्ध कर मामला जांच में लिया है।खबरें और भी हैं… यह भी पढ़ें दुखद:क्लीनिक पर मशीन में रखे थे दो नवजात, एसी-पंखा खुला छोड़… Sep 24, 2023 यूपी में केमिकल फैक्टरी में बड़ा धमाका, 6 लोगों की मौत और 12… Jun 4, 2022 Like224 Dislike28 5554900cookie-checkलाठी और धारदार हथियार से किया वार, एक पक्ष के 2 लोग सहित अन्य पर प्रकरण दर्जyes
Comments are closed.