एसी मिलान क्लब को बेचने की तैयारी खेल By Charanjeet Singh On Jun 6, 2022 🔊 ख़बर सुनें इटली की शीर्ष फुटबॉल लीग सिरी ए चैंपियन एसी मिलान को अमेरिका की निवेश फर्म रेडबर्ड कैपिटल पार्टनर्स को एक अरब 30 करोड़ डॉलर में बेचने की तैयारी है। दोनों पक्षों ने इस मामले में शुरुआती करार पर हस्ताक्षर भी किए हैं। मिलान ने कहा कि रेडबर्ड के साथी अमेरिकी कंपनी इलियट मैनेजमेंट से इटली के क्लब की खरीद को सितंबर तक अंतिम रूप देने की उम्मीद है। पांच साल में इस टीम के चौथे मालिक होंगे।मिलान ने पिछले माह 11 साल में अपना पहला सिरी ए खिताब जीता था। रेडबर्ड की फेनवे स्पोर्ट्स समूह में भी हिस्सेदारी है, जिसके पास इंग्लिश प्रीमियर लीग क्लब लिवरपूल का स्वामित्व है। इस दौरान रेडबर्ड के संस्थापक और प्रबंध साझेदार गैरी कार्डिनेल ने कहा कि एसी मिलान के शानदार इतिहास का हिस्सा बनकर हम सम्मानित महसूस कर रहे हैं और क्लब के अगले अध्याय में भूमिका निभाने को लेकर उत्सुक हैं। यह भी पढ़ें Power of no-confidence motion has brought PM to Parliament… Aug 10, 2023 Weather Update:वाराणसी में गर्मी का थर्ड डिग्री टॉर्चर जारी,… Jun 15, 2023 Like224 Dislike28 5559600cookie-checkएसी मिलान क्लब को बेचने की तैयारीyes
Comments are closed.