नाबालिग ने किया छेड़खानी का विरोध, तो आरोपी ने बीच सड़क पर पीटा, पीड़िता बोली- रोज करता है मेरे साथ गलत काम मध्यप्रदेश By Charanjeet Singh On Jun 7, 2022 🔊 ख़बर सुनें सतना; सतना शहर की सड़क पर सरेआम गुंडागर्दी करते हुए एक युवक ने नाबालिग लड़की बुरी तरह से पीटा। युवक लड़की के साथ छेड़खानी कर रहा था और उसने इस बात का विरोध किया, तो उसे गुस्सा आ गया। पीड़िता ने आरोप लगाया कि आरोपी युवक उसके साथ रोजाना गलत काम करता है।सतना के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में शहर के जवाहर नगर स्थित स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के पास सोमवार की रात लगभग साढ़े 7 बजे युवक ने एक नाबालिग लड़की के साथ खींचतान शुरू कर दी। वह उसे अपने साथ ले जाने की कोशिश कर रहा था, जबकि लड़की खुद को उससे छुड़ाने का प्रयास लगातार कर रही थी। नाबालिग ने ऐतराज जताया तो युवक ने बीच सड़क पीटना शुरू कर दिया।भीड़ के बीच मौका पाकर भागा युवकलड़की ने शोर मचाया तो कुछ और लोग वहां आ पहुंचे लेकिन वे तमाशबीन बन कर खड़े हो गए। भीड़ देख कर युवक भी उनके बीच खड़ा हो गया, तभी कुछ युवकों ने उसके साथ धक्का मुक्की शुरू कर दी और मौका पा कर वह भाग निकला। भीड़ में शामिल लोगों ने पीड़िता को पुलिस के पास जाने की सलाह देकर फर्ज अदायगी कर ली।पीड़िता ने कहा- रोजाना गलत काम करता है किरायेदारघटना के बारे में नाबालिग पीड़िता ने बताया कि राजेन्द्र नगर में राहुल पांडेय नाम का लड़का किराए से रहता है। राहुल उसके साथ जोर जबरदस्ती करता है, साथ रहने के लिए दबाव बनाता है। वह मेरे साथ रोज गलत काम करता है। मना करने पर या खुद को बचाते हुए कहीं चले जाने पर मारपीट करता है। उसकी हरकत की शिकायत घर वालों से भी की है लेकिन भाई भी मेरी बात पर यकीन नहीं करता है। इसके पहले भी एक बार सिटी कोतवाली में शिकायत की थी, लेकिन कुछ नहीं हुआ। यह भी पढ़ें Tamil star Vishal narrowly escapes accident during shooting… Sep 6, 2023 Dehradun: सीएम धामी ने उद्योगों को प्राप्त अनुदान धनराशि का… Oct 21, 2023 Like224 Dislike28 5579000cookie-checkनाबालिग ने किया छेड़खानी का विरोध, तो आरोपी ने बीच सड़क पर पीटा, पीड़िता बोली- रोज करता है मेरे साथ गलत कामyes
Comments are closed.