केबिन में मिला पांच किलो का गैस सिलिंडर, एलपीजी कैप्सूल में लगी थी आग उत्तरप्रदेश By Charanjeet Singh On Jun 7, 2022 🔊 ख़बर सुनें फर्रुखाबाद: चालक की केबिन में मिला फटा हुआ 5 किलो का गैस सिलेंडरफर्रुखाबाद में इटावा बरेली हाईवे पर रविवार की सुबह एलपीजी कैप्सूल में आग लग गई थी। जहां कैप्सूल का केबिन सहित टायर ट्यूब जलकर राख हो गए थे। दमकल के कर्मियों ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया था। इस दौरान जांच में एक बात निकल कर सामने आई है। जहां जांच टीम को चालक की केबिन में 5 किलो का फटा हुआ गैस सिलेंडर मिला है। अनुमान लगाया जा रहा है पहले सिलेंडर से गैस रिसाव हुआ और केबिन में आग लगी। इसके बाद सिलेंडर फटने से आग विकराल हो गई।कैप्सूल में ज्वलनशील पदार्थ रखना अवैध हैजिले में रविवार की सुबह एलपीजी कैप्सूल में मोहम्मदाबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत नंद गांव के पास आग लग गई थी। जिस स्थान पर आग लगी वहां से मात्र 150 मीटर की दूरी पर पेट्रोल पंप है। इंडेन बॉटलिंग प्लांट के अधिकारियों की जांच में कैप्सूल के ड्राइवर की केबिन में फटा हुआ 5 किलो का कुकिंग गैस सिलेंडर मिला है। शाहजहांपुर से आए सेफ्टी ऑफिसर हरजीत ने बताया कि कैप्सूल में ज्वलनशील पदार्थ रखना अवैध है। बाजार में बिकने वाला 5 किलो का गैस सिलेंडर फटने के बाद आग विकराल हुई। जबकि कैप्सूल के केबिन में किसी भी तरह का ज्वलनशील पदार्थ नहीं होना चाहिए । शायद इसीलिए ड्राइवर मौके से भाग गया है।कैप्सूल में थी 17 टन गैसजांच टीम ने बताया जिस एलपीजी कैप्सूल में आग लगी थी। उसमें 17 टन गैस भरी हुई थी अगर कैप्सूल कि आग गैस तक पहुंच जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था।रात 10 बजे के बाद आवागमन हुआ था शुरूएल पी जी गैस कैप्सूल में आग लगने के बाद इटावा बरेली हाईवे का आवागमन बंद कर दिया गया था। जहां आग बुझने के बाद कैप्सूल में भरी गैस को दूसरे कैप्सूल में ट्रांसफर किया गया इस दौरान रात के 10 बज गए। इसके बाद इटावा बरेली हाईवे पर आवागमन शुरू किया गया था। यह भी पढ़ें Bageshwar By-election: कांग्रेस और भाजपा प्रत्याशी करोड़पति,… Aug 27, 2023 24 घंटे में 2 मीटर तक चढ़ा जलस्तर, तटवर्ती क्षेत्र में बाढ़… Aug 25, 2022 Like224 Dislike28 5580800cookie-checkकेबिन में मिला पांच किलो का गैस सिलिंडर, एलपीजी कैप्सूल में लगी थी आगyes
Comments are closed.