दिल्ली- मेरठ एक्सप्रेस वे पर टोल प्लाजा के पास की घटना उत्तरप्रदेश By Charanjeet Singh On Jun 7, 2022 🔊 ख़बर सुनें मेरठ: दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे पर काशी टोल के पास पशुओं से भर कैंटर में आग लगते हुए। कई पशु आग में झुलस गये।दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे पर मंगलवार को पशुओं से भर कैंटर में आग लग गई। कैंटर में पशु भरे हुए थे। जैसे ही चालक और अन्य लोगों ने मशक्कत कर पशुओं को नीचे उतारा। आग से चार भैंस झुलस गई। बाद में दमकल विभाग की एक गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।दिल्ली से मेरठ की तरफ आ रही थी कैंटरआग लगने की घटना काशी टोल प्लाजा के पास मंगलवार सुबह की है। दिल्ली से एक दर्जन पशु लेकर मेरठ आ रही कैंटर में शार्ट सर्किट के चलते भीषण आग लग गई। आग को बढ़ता देख टोल कर्मचारियों ने पहले तो कैंटर सवार लोगों को बाहर निकाला उसके बाद कैंटर में सवार एक 13 पशुओं को मशक्कत के बाद नीचे उतारा।कटान बंद तो कहां जा रहे थे पशुफायर ब्रिगेड की गाड़ी ने कैंटर में लगी भीषण आग पर काबू पाया। कैंटर चालक नवाजुद्दीन ने गाजीपुर मंडी से पशुओं को मेरठ हापुड अड्डा स्थित डेयरी में ले जाया जा रहा था जबकि मेरठ में पशुओं के कटान पर रोक है। पूरे मामले में पुलिस ने जांच करने की बात कही है। यह भी पढ़ें Baba Bageshwar Dham:बदरीनाथ धाम पहुंचे धीरेंद्र शास्त्री,… Jun 5, 2023 शादी के बाद सामने आई परिणीति चोपड़ा की पहली झलक|Parineeti… Sep 25, 2023 Like224 Dislike28 5584100cookie-checkदिल्ली- मेरठ एक्सप्रेस वे पर टोल प्लाजा के पास की घटनाyes
Comments are closed.