एक्सिस बैंक का कर्मचारी बनकर रिवार्ड प्वाइंट जीतने का दिया झांसा, अकाउंट से साफ कर दिया 1.30 लाख रुपए दिल्ली/NCR By Charanjeet Singh On Jun 7, 2022 🔊 ख़बर सुनें फरीदाबाद: पीड़ित ने साइबर थाना पुलिस से की शिकायत, दर्ज किया केस, की जा रही जांच, तेजी से बढ़ रहे साइबर ठगी के केस।खुद को निजी बैंककर्मी बताकर रिवार्ड प्वाइंट का झांसा देकर ठग ने एक व्यक्ति के अकाउंट से 1.30 लाख रुपए साफ कर दिए। पीड़ित ने इसकी शिकायत साइबर थाना पुलिस से की। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है लेकिन ठग का पता नहीं चल पाया है।मूलरूप से यूपी के गांेडा निवासी अजीत कुमार सिंह यहां सेक्टर 91 में किराए पर रहते हैं। पुलिस को दी शिकायत में उन्होंने कहा है कि 15 मई को उनके पास 8723950823 से फोन आया। फोन करने वाले ने बोला कि वह एक्सिस बैंक से बोल रहे हैं। आप के एक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड के 12000 रिवार्ड प्वाइंट बने हैं। इन्हें अपने बिल में जोड लो। अभी आपके पास कसटमर केयर के नंबर से फोन आयेगा। कुछ देर बाद कस्टमर केयर के नंबर 18604195555 से फोन आया और बोला कि आपके 12000 रिवार्ड प्वाइंट हैं। आप गूगल पर जाकर एक्सिस बैंक रिवार्ड डॉट कॉम एप खोलो। उसमें अपनी क्रेडिट कार्ड की डिटेल भरो। डिटेल भरते ही फोन पर ओटीपी आया। जैसे ही उसमें ओटीपी भरा तो अकाउंट से 130870 लाख रुपये कट गए। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। यह भी पढ़ें भोपाल-जोधपुर बदले रूट से चलेगी; 4 ट्रेन आंशिक रद्द Jun 24, 2022 Shah rukh khan jawan fans ask for refund after theater show… Sep 13, 2023 Like224 Dislike28 5584700cookie-checkएक्सिस बैंक का कर्मचारी बनकर रिवार्ड प्वाइंट जीतने का दिया झांसा, अकाउंट से साफ कर दिया 1.30 लाख रुपएyes
Comments are closed.