इंडोनेशिया ओपन की शुरुआत से पहले भारत के तीन स्टार खिलाड़ियों ने लिया अपना नाम वापस खेल By Charanjeet Singh On Jun 7, 2022 🔊 ख़बर सुनें साइना नेहवाल, परुपल्ली कश्यप और एचएस प्रणय ने अंतिम समय पर टूर्नामेंट से अपना नाम वापस लिया। साइना और प्रणय आगामी प्रतियोगिताओं के लिए तैयारी करना चाहते हैं तो परुपल्ली कश्यप अब तक हैमस्ट्रिंग की चोट से नहीं उबर पाए हैं। अब पीवी सिंधू और लक्ष्य सेन पर ही भारत को जीत दिलाने का दारोमदार होगा। इन दोनों के अलावा समीर वर्मा और अन्य खिलाड़ी भी टूर्नामेंट का हिस्सा हैं, लेकिन उनके जीतने की उम्मीद कम है। कश्यप ने कहा, “ट्रायल से ठीक पहले मेरी हैमस्ट्रिंग में चोट लग गई थी और इसे ठीक होने में सात सप्ताह लग गए थे, तब मेरे टखने में समस्या थी। मैं अब ठीक हूं। लेकिन मुझे अपनी फिटनेस वापस पाने की जरूरत है। उम्मीद है कि अगले चार टूर्नामेंट में से कुछ में खेल सकूं।साइना के नाम वापस लेने की वजह बताते हुए कश्यप ने कहा, “साइना ने इसलिए नाम वापस ले लिया क्योंकि बहुत सारे टूर्नामेंट हैं, इसलिए उसने सोचा कि यह बेहतर है कि वह अगले हफ्ते खेलती है और इसे छोड़ देती है। वह ठीक है।”पिछले महीने थॉमस कप में भारत की ऐतिहासिक जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले प्रणय ने भी दौरे पर अगले चार टूर्नामेंट पर ध्यान केंद्रित करने के लिए नाम वापस ले लिया। प्रणय ने कहा, “मैं इंडोनेशिया के इस टूर्नामेंट को छोड़ दूंगा। मैं अगला खेलूंगा। मैं अच्छी स्थिति में हूं। अगले कुछ हफ्तों का इंतजार कर रहा हूं।” यह भी पढ़ें बेवर में है शहीदों का मंदिर, यहां होती है क्रांतिकारियों की… Aug 14, 2022 उत्तराखंड: अटल रहेंगे प्रदेश के 189 अटल उत्कृष्ट स्कूल,… Sep 25, 2023 Like224 Dislike28 5585000cookie-checkइंडोनेशिया ओपन की शुरुआत से पहले भारत के तीन स्टार खिलाड़ियों ने लिया अपना नाम वापसyes
Comments are closed.