यूक्रेन को ब्रिटेन देगा मल्टी-लॉन्च रॉकेट सिस्टम विदेश By Charanjeet Singh On Jun 7, 2022 🔊 ख़बर सुनें रूस-यूक्रेन जंग को 100 से ज्यादा दिन हो गए हैं, इस बीच ब्रिटेन ने सोमवार को कहा कि वह यूक्रेन को मल्टी-लॉन्च रॉकेट सिस्टम देगा। इस सिस्टम के माध्यम से रूसी हमले का यूक्रेन मजबूती से मुकाबला कर सकेगा। ब्रिटिश डिफेंस सेक्रेटरी बेन वालेस ने कहा कि अगर अंतरराष्ट्रीय समुदाय अपना समर्थन जारी रखता है, तो मुझे विश्वास है कि यूक्रेन रूस के खिलाफ जंग जीत सकता है। यह भी पढ़ें 3 बच्चों को लेकर पानी के टैंक में कूदी मां, मासूमों की मौत,… Nov 23, 2022 Sangrur News:सरोवर में डूबने से दो छात्रों की मौत, 10वीं पास… May 22, 2023 ब्रिटेन के इस बयान के बाद रूसी राष्ट्रपति ने कहा कि यदि पश्चिमी देश यूक्रेन को लॉन्ग रेंज की मिसाइलें मुहैया कराते हैं तो रूस नए ठिकानों पर हमला करेगा। उन्होंने कहा कि यूक्रेन को मिसाइलें देने का मतलब होगा कि जंग को लंबा खींचना। अगर ऐसा होता है तो उन लक्ष्यों को निशाना बनाया जाएगा, जिन्हें पहले नहीं टॉरगेट किया गया। ब्रिटिश सरकार ने घोषणा की है कि वह यूक्रेन को M270 वेपन सिस्टम देगा। यह नई तकनीक की हथियार है, जो सटीकता के साथ 80 किलोमीटर (करीब 50 मील) दूर तक दुश्मनों को मारने में सक्षम है। ब्रिटेन सरकार ने इस हथियार की घोषणा पिछले महीने ही की थी, हालांकि, इसकी डिलीवरी के बारे में कोई जानकारी नहीं दी थी। Like224 Dislike28 5586400cookie-checkयूक्रेन को ब्रिटेन देगा मल्टी-लॉन्च रॉकेट सिस्टमyes
Comments are closed.