थॉमस कप जीतने के बाद स्वदेश लौटे लक्ष्य सेन खेल By Charanjeet Singh On Jun 7, 2022 🔊 ख़बर सुनें थॉमस कप जीतकर भारत के लिए 15 मई को इतिहास रचने वाले बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन सोमवार रात स्वदेश लौट आए। लक्ष्य सेन ने बंगलूरु के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचने के बाद प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह भारत के लिए वास्तव में गर्व का क्षण है, हर कोई एक टीम के रूप में एक साथ आया है।लक्ष्य सेन ने इस दौरान यह भी कहा कि फाइनल में पूरी तरह से अलग माहौल था। मैच में मेरे लिए वास्तव में शुरुआत अच्छी नहीं रही थी, क्योंकि मैं पहला गेम हार गया था | मेरा मानना है कि मैंने दूसरे और तीसरे गेम में वास्तव में चीजों को बदल दिया। मैं अंतिम चरण के दौरान घबराया हुआ था, लेकिन मैं सुरक्षित तरीके से खेलता रहा और जल्दबाजी भी नहीं दिखाई।सेन ने कहा कि हमने नहीं सोचा था कि हम टूर्नामेंट में इतना आगे जाएंगे लेकिन एक बात पक्की थी, हम जानते थे कि हम किसी भी टीम को हरा सकते हैं यह भी पढ़ें बंगा के विश्व बैंक प्रमुख बनते ही भारत को लगा तगड़ा झटका,… Jun 7, 2023 Latest Jokes Know from Pappu when a persons eye get open… Nov 15, 2023 Like224 Dislike28 5587800cookie-checkथॉमस कप जीतने के बाद स्वदेश लौटे लक्ष्य सेनyes
Comments are closed.