रिपोर्ट देने गया तो कॉन्स्टेबल ने वापस भेजा, अब केस दर्ज राजस्थान By Charanjeet Singh On Jun 7, 2022 🔊 ख़बर सुनें सिरोही: सिरोही के बरलूट थाना क्षेत्र के जामोतरा गांव के एक मकान में घुसकर बाइक और 48 हजार 500 चुराने के मामले में SP के निर्देश पर केस दर्ज हुआ है।सिरोही के बरलूट थाना क्षेत्र के जामोतरा गांव के एक मकान में घुसकर बाइक और 48 हजार 500 चुराने के मामले में SP के निर्देश पर केस दर्ज हुआ है। पीड़ित थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने गया था, लेकिन कॉन्स्टेबल ने यह कहकर लौट दिया कि थानेदार साहब बाहर हैं आज काम नहीं होगा। इसके बाद उसने ई-मित्र से रिपोर्ट ईमेल की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।पुलिस के अनुसार जामोतरा निवासी रमेश चंद्र पुत्र वीना पुरोहित ने सिरोही SP को दी रिपोर्ट में बताया कि 19 मई 2022 की शाम 6:30 बजे पाड़ीव बरली निवासी मुकेश कुमार पुत्र जोराराम माली उसके मकान के अंदर दो दुकान के गल्ले में रखे हुए 48 हजार 500 और पास में खड़ी उसकी बाइक चुराकर फरार हो गया। इस इस मामले में वह 28 मई को बरलूट थाने में रिपोर्ट देने गया था, लेकिन वहां मौजूद पुलिसकर्मी ने यह कहकर लौटा दिया कि आज थानेदार साहब कैलाश नगर किसी मामले में गए हैं तो आपका काम नहीं होगा। इस पर 30 मई को बरलूट थाने में ई-मित्र वाले के यहां से रिपोर्ट का इमेल किया, लेकिन उक्त ईमेल के बाद भी आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। पुरोहित का कहना है कि आरोपी मुकेश कुमार माली के खिलाफ कार्रवाई कर चोरी गई बाइक और रुपए दिलवाकर आरोपी के खिलाफ ठोस कार्रवाई कर सजा दिलाई जाए। इस मामले में बल्लूट पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच थाने के सब इंस्पेक्टर मीठालाल को सौंपी है।खबरें और भी हैं… यह भी पढ़ें Mp Election:डिंडोरी की दोनों विधानसभा में बागी बिगाड़ सकते… Oct 27, 2023 Siddaramaiah: ‘Vishwaguru’ should answer why… Nov 22, 2023 Like224 Dislike28 5595500cookie-checkरिपोर्ट देने गया तो कॉन्स्टेबल ने वापस भेजा, अब केस दर्जyes
Comments are closed.