कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर देश By Charanjeet Singh On Jun 7, 2022 🔊 ख़बर सुनें जम्मू- कश्मीर के कुपवाड़ा के चकतारस कंडी इलाके में आतंकवादियों के साथ पुलिस और सेना की मुठभेड़ जारी है। आइजीपी कश्मीर विजय कुमार ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा के दो आतंकवादी, जिनमें एक पाकिस्तानी आतंकवादी तुफैल भी शामिल है, मारा गया है। उन्होंने कहा कि आतंकवादियों की तलाश अभी जारी है।इसी बीच, कुपवाड़ा के चकतारस इलाके में दूसरी मुठभेड़ शुरू हो गई है। पुलिस और सेना के जवान आपरेशन को अंजाम देने में जुटे हैं। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने यह जानकारी देते हुए कहा कि आगे के विवरण की प्रतीक्षा है।दूसरी तरफ, बीएसएफ के जवानों एक आवाज सुनकर दो राउंड फायरिंग की। यह आवाज अखनूर इलाके में करीब 800 मीटर की ऊंचाई से आ रही थी। बीएसएफ ने यह जानकारी दी। यह भी पढ़ें Babar Azam says Pakistan captaincy not dependent on India… Oct 14, 2023 Mp Election 2023:bjp के दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री हुए बागी,… Oct 27, 2023 Like224 Dislike28 5596700cookie-checkकुपवाड़ा में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकी ढेरyes
Comments are closed.