भारत को कोरिया ने 5-0 से हराया खेल By Charanjeet Singh On Jun 7, 2022 🔊 ख़बर सुनें कनाडा और अमेरिका पर आसानी से दो जीत हासिल करने के बाद भारतीय टीम को कोरिया से कड़ी टक्कर मिली और पांच मैचों के मुकाबलों में एक भी मैच नहीं जीत पाई।दो बार की ओलंपिक विजेता पी वी सिंधू की अगुवाई वाली भारतीय महिला बैडमिंटन टीम को बुधवार को उबर कप के ग्रुप डी के अंतिम मुकाबले में कोरिया से 0-5 से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। कनाडा और अमेरिका पर आसानी से दो जीत हासिल करने के बाद भारतीय टीम को कोरिया से कड़ी टक्कर मिली और पांच मैचों के मुकाबलों में एक भी मैच नहीं जीत पाई। हालांकि, इस हार से भारत पर कोई असर नहीं पड़ेगा। क्योंकि वह ग्रुप में शीर्ष दो में रहने से पहले ही क्वार्टरफाइनल में अपनी जगह सुरक्षित कर चुका था। यह भी पढ़ें Sonam Kapoor gets invitation from UK PM Rishi Sunak Sonam… Jun 27, 2023 Akshay Kumar लगातार फ्लॉप फिल्मों के कारण Rowdy Rathore 2… Apr 13, 2023 Like224 Dislike28 5597600cookie-checkभारत को कोरिया ने 5-0 से हरायाyes
Comments are closed.