पिछले 24 घंटों में 12 लोगों की मौत, रेफर हो कर आ रहे है मरीजों की हालत खराब उत्तरप्रदेश By Charanjeet Singh On Jun 7, 2022 🔊 ख़बर सुनें पिछले 24 घंटों में 12 लोगों की मौत हुई हीट स्ट्रोक से।भीषण गर्मी से मंगलवार को छह लोगों की जान ले ली। पिछले 24 घंटों में अब तक करीब 12 लोगों की मौत सरकारी अस्पतालों में हो चुकी है। जिन छह लोगों की मौत मंगलवार को हुई है उन्हें हीट स्ट्रोक, डायरिया, वायरल से मौत हो गई। इनमें हीट स्ट्रोक की वजह से डिहाइड्रेशन और किडनी की खराबी के कारण मौत हुई है। शहर के सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में हीट स्ट्रोक, डायरिया से बड़ी संख्या में बच्चों भी ग्रसित होकर उर्सला और हैलट अस्पताल की ओपीडी में पहुंच रहे है। हैलट और उर्सला में सुबह 8 खबर लिखे जाने तक करीब 12 बच्चे एडमिट हुए।रेफर हो कर आए थे पांच मरीज…आपको बता दें जिन मरीजों की मौत मंगलवार को हुई है उनमें से पांच मरीजों को शहर और आसपास जिले के निजी अस्पतालों से हैलट रेफर किया गया था। मेडिकल कॉलेज की उप प्राचार्य डॉ रिचा गिरी ने बताया, इन सभी पांच मरीजों को प्राइवेट अस्पतालों से यहां पर उनकी हालत ज्यादा बिगड़ने पर रेफर किया। इन मरीजों की हालत इतनी खराब थी कि मरीज बात तक नहीं कर पा रहे थे। उनके परिजनों के पास कोई जांच की रिपोर्ट तक नहीं थी। जब तक हम लोग इनकी जांच करते तब तक दो लोगों ने दम तोड़ दिया। बाकी मरीजों की मौत इलाज के दौरान किडनी फेल होने की वजह से हुई। यह भी पढ़ें Weather Update:राजस्थान में बना वायुमंडलीय परिसंचरण, जोधपुर… Sep 19, 2023 जान जोखिम में डालकर बगदरी फॉल पहुंच रहे हैं लोग,जरा सी चूक… Aug 20, 2022 Like224 Dislike28 5602400cookie-checkपिछले 24 घंटों में 12 लोगों की मौत, रेफर हो कर आ रहे है मरीजों की हालत खराबyes
Comments are closed.