आतंकी जुनैद मोहम्मद 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया महाराष्ट्र By Charanjeet Singh On Jun 7, 2022 🔊 ख़बर सुनें टेरर फंडिंग केस में गिरफ्तार आतंकी जुनैद मोहम्मद को स्पेशल कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा है। लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी जुनैद को महाराष्ट्र एटीएस ने 24 मई को पुणे के दापोडी इलाके से गिरफ्तार किया था। वह कथित तौर पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए पाकिस्तान स्थित लश्कर के आतंकी नेटवर्क के सक्रिय सदस्यों के संपर्क में था।जुनैद पर लश्कर के लिए नए सदस्यों की भर्ती करने का आरोप है। कहा जाता है कि उसे विभिन्न राज्यों से लश्कर-ए-तैयबा के लिए नए सदस्यों की भर्ती का काम सौंपा गया था। साथ ही वो आतंकियों को ट्रेनिंग भी देता था। बदले में उसे आतंकी संगठन से पैसा भी मिलता था। पूछताछ के दौरान यह बात सामने आई कि जम्मू कश्मीर के बैंक अंकाउंट में उसे दस हजार रुपये मिले थे। यह भी पढ़ें Uttarakhand:अब सेवानिवृत्त कर्मचारी किसी भी समय छोड़ सकेंगे… Aug 19, 2023 You Must Visit these Hill Stations near Bhopal Jul 8, 2023 Like224 Dislike28 5605700cookie-checkआतंकी जुनैद मोहम्मद 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गयाyes
Comments are closed.