होटल के मालिक पर शराब पिलाने और कपड़े उतारकर पीटने का आरोप छत्तीसगढ़ By Charanjeet Singh On Jun 7, 2022 🔊 ख़बर सुनें रायपुर: रायपुर के एक होटल की ऊपरी मंजिल से गिरकर नाबालिग घायल हो गया। पुलिस ने होटल के मालिक के खिलाफ केस दर्ज किया है। होटल के मालिक पर नाबालिग को शराब पिलाने, कपड़े उतारकर पीटने का आरोप है। अब पुलिस होटल कारोबारी की तलाश में है।मामला रायपुर के बंजारी रोड स्थित एक होटल से जुड़ा हुआ है। होटल सिटी पैलेस में महासमुंद का रहने वाला 14 साल का नाबालिग अपने परिचित टीकेश साहू के साथ एक कमरा लेकर ठहरा हुआ था। यह दोनों रायपुर अपने निजी काम से आए हुए थे।होटल के मालिक सुभाष सोनी ने नाबालिग पर मोबाइल चुराने का आरोप लगाकर उसके साथ मारपीट की। उसे जबरन शराब पिलाई उसके कपड़े भी उतारे। होटल के ऊपरी माले पर सुभाष सोनी नाबालिक को प्रताड़ित करने लगा। इस बीच वह नीचे आ गिरा बालकनी से नीचे गिरने की वजह से उसके सिर, नाक, छाती पर गंभीर चोटें आई हैं। उसे एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती भी किया गया है।धक्का दिया या खुद गिरा बच्चाइस मामले में रायपुर के गोल बाजार थाने की पुलिस ने होटल के मालिक सुभाष सोनी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है । पुलिस ने अपनी FIR में लिखा है कि मारपीट के बाद बच्चा खुद ही दूसरी मंजिल से नीचे कूद गया था। दूसरी तरफ नाबालिग के भाई ने दावा किया है कि होटल के मालिक ने उसके छोटे भाई से मारपीट करके उसे नीचे फेंका। पुलिस नाबालिग से भी बयान लेगी ताकि असल में हुआ क्या था ये पता लगाया जा सके। यह भी पढ़ें Haryana:नहरी पटरी पक्का करने के लिए एनओसी लेने की 10 गुना… Dec 1, 2023 Uttarakhand Exclusive:भारत-नेपाल सीमा पर बनेंगे दो नए मोटर… Oct 14, 2023 Like224 Dislike28 5616400cookie-checkहोटल के मालिक पर शराब पिलाने और कपड़े उतारकर पीटने का आरोपyes
Comments are closed.