पहले साथ में बैठकर ढाबे पर खाया खाना, फिर विवाद के कारण घोंपा चाकू राजस्थान By Charanjeet Singh On Jun 8, 2022 🔊 ख़बर सुनें चित्तौड़गढ़: विवाद के चलते युवक की हुई हत्या, पुलिस कर रही कार्रवाई।रोजड़ा गांव के पास में मंगलवार देर रात को एक खूनी संघर्ष में युवक के सीने में चाकू घोंप कर हत्या कर दी। जबकि दूसरा युवक गंभीर घायल है। घायल को जिला हॉस्पिटल लाया गया। जहां से उसे उदयपुर रेफर कर दिया गया। मामला चंदेरिया थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।चंदेरिया सीआई कैलाशचंद्र खटीक ने बताया कि मंगलवार रात को करीब डेढ़ बजे सूचना मिली की चंदेरिया थाना क्षेत्र में आने वाले खान चौराहे से रोजड़ा गांव की ओर जाने वाले रोड़ पर दो पक्षों में आपसी विवाद हुआ था। इसमें एक व्यक्ति की हत्या हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। यहां पता चला कि तुम्बडिया निवासी दशरथ बंजारा (30) की चाकू के सीने में चाकू घोंप कर हत्या कर दी, जबकि उसका जगदीश सुखवाल गंभीर घायल हो गया। पुलिस ने दोनों को जिला हॉस्पिटल पहुंचाया। यहां गंभीर घायल जगदीश सुखवाल को उदयपुर रेफर कर दिया। वहीं मृतक दशरथ बंजारा का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया।मृतक के परिजन।पहले ढाबे पर साथ में खाया खाना, फिर हुआ खूनी संघर्षप्रारंभिक जांच में आया कि मृतक के गांव के ही राकेश बंजारा, लक्ष्मण गाड़री और अन्य के साथ देर रात को एक ढाबे पर खाना खाने गए थे। खाना खाने के बाद जब गांव की ओर लौट रहे थे तो इसी दौरान पुराने किसी घरेलू विवाद को लेकर आपस में कहासुनी हो गई।कहासुनी इतनी बढ़ गई थी कि राकेश बंजारा ने दशरथ बंजारा के सीने पर चाकू घोंप दिया। उसी दौरान जगदीश सुखवाल भी वहां से निकल रहा था। जगदीश सुखवाल जैसे ही बीच बचाव करने पहुंचा तो राकेश बंजारा ने उसे भी चाकू मार दिया। घायल हालत में जगदीश सुखवाल ने सरपंच प्रतिनिधि को इसकी जानकारी दी और मौके पर बुलाया। लेकिन तब तक दशरथ बंजारा की मौत हो चुकी थी। यह भी पढ़ें मिलकपुर में अनियंत्रित कैंटर ने 4 लोगों को कुचला Jul 3, 2022 Palmistry these signs on your palm indicates problems… Jul 21, 2023 Like224 Dislike28 5619600cookie-checkपहले साथ में बैठकर ढाबे पर खाया खाना, फिर विवाद के कारण घोंपा चाकूyes
Comments are closed.