कांग्रेस के बाद अब BJP दे सकती है अकाली दल को झटका, PM मोदी की तारीफ पंजाब By Charanjeet Singh On Jun 8, 2022 🔊 ख़बर सुनें अमृतसर: पूर्व विधायक अमरपाल सिंह बोनी भाजपा नेता जगमोहन राजू को सम्मानित करते हुए।भारतीय जनता पार्टी अपने आप को पंजाब में मजबूत करने पर जुटी हुई है। बीते दिनों पहले कांग्रेस के सीनियर नेता सुनील जाखड़ ने BJP का दामन था और फिर उनके पीछे 5 पूर्व विधायक व मंत्री भी BJP में शामिल हो गए, लेकिन अब BJP जल्द ही अकाली दल की तरफ रूख कर सकती है। कई अकाली नेताओं की बात BJP के सीनियर नेताओं के साथ चल रही है।पूर्व विधायक अमरपाल सिंह बोनी बीजेपी नेता जगमोहन राजू को सम्मानित करते हुए।भारतीय जनता पार्टी अकाली दल को झटका देने की शुरुआत अमृतसर से कर सकती है। अमृतसर में अजनाला के पूर्व विधायक व अकाली दल के सीनियर नेता अमरपाल सिंह बोनी की तस्वीरें अमृतसर ईस्ट से भाजपा के उम्मीदवार रहे IAS जगमोहन राजू के साथ वायरल हुई हैं। अमरपाल सिंह बोनी ने जगमोहन राजू को सम्मानित किया और प्रधानमंत्री की तारीफ भी की।अगर पूर्व विधायक बोनी BJP में चले जाते हैं तो यह अकाली दल के लिए बड़ा झटका होने वाला है। बोनी अकाली दल के सीनियर नेता होने के साथ-साथ बिक्रम मजीठिया पर पड़े ड्रग्स केस में सरकारी गवाह भी हैं। हालांकि, अकाली दल का कहना है कि बोनी ने जो बयान दिया था, वह झूठा था और उन्हें डरा-धमका यह स्टेटमेंट ली गई थी।PM की नीतियों की भी तारीफ कीपूर्व विधायक बोनी ने बैठक में जहां जगमोहन राजू को सम्मानित किया है, वहीं उन्होंने IAS राजू के सामने प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ भी की। बोनी ने PM मोदी के 8 साल पूरे करने पर बधाई दी। बोनी अजनाला ने कहा कि वह प्रधानमंत्री मोदी द्वारा जनकल्याण के लिए लाई गई विभिन्न योजनाओं से काफी प्रभावित हैं। वह इन योजनाओं को जनता तक पहुंचाने की हर मुमकिन कोशिश करते रहेंगे। यह भी पढ़ें उत्तराखंड:दिगंतरा स्टार्टअप को मिला 83 करोड़ का फंड, … Jun 26, 2023 G20 Summit की सफलता पर खुशी से झूमा बॉलीवुड Sep 11, 2023 Like224 Dislike28 5620800cookie-checkकांग्रेस के बाद अब BJP दे सकती है अकाली दल को झटका, PM मोदी की तारीफyes
Comments are closed.