पबजी गेम के आदी नाबालिग बेटे ने की मां की हत्या उत्तरप्रदेश By Charanjeet Singh On Jun 8, 2022 🔊 ख़बर सुनें राजधानी लखनऊ में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां पबजी गेम के आदी नाबालिग बेटे ने मां साधना सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी। उसके शव केसाथ दो दिन व तीन रात तक घर में रहा। वहीं छोटी बहन को धमकी दी कि अगर पुलिस या किसी को बताया तो उसे भी मार देगा। मंगलवार को बदबू फैलने लगी तो कहानी गढ़ी और पिता को सूचना दी। जिसपर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं नाबालिग बेटे से पूछताछ की तो सारी हकीकत सामने आ गई। पुलिस के मुताबिक पति सेना में सुबेदार मेजर के पद पर आसनसोल में तैनात है। यह भी पढ़ें Mp News:एमईएस कार्यालय जबलपुर सहित एक दर्जन ठिकानों पर… Jul 21, 2023 निघासन कांडः सालभर में सभी छह दोषियों को मिला दंड, किशोर… Sep 3, 2023 Like224 Dislike28 5621400cookie-checkपबजी गेम के आदी नाबालिग बेटे ने की मां की हत्याyes
Comments are closed.