16 साल की लड़की से बस में 3 लोगों ने किया दुष्कर्म बिहार By Charanjeet Singh On Jun 8, 2022 🔊 ख़बर सुनें बेतिया में 16 साल की लड़की के साथ बस में ड्राइवर-कंडक्टर समेत 3 लोगों ने मिलकर उसके साथ बारी-बारी से दुष्कर्म किया। उसकी हालत गंभीर है। पुलिस अभिरक्षा के उसका इलाज चल रहा है। घटना बेतिया बस स्टैंड से 100 मीटर दूर की है। मंगलवार दोपहर मोतिहारी से बेतिया (चनपटिया) लौट रही थी। इसी दौरान बस के कंडक्टर ने उसे नशा देकर बेहोश कर दिया। पीड़िता ने बताया कि देर शाम बेतिया बस स्टैंड आने के बाद बस से सारे यात्री उतर गए। ड्राइवर गाड़ी लेकर स्टैंड से करीब 100 मीटर दूर गया और सुनसान जगह पर बस रोक दी। यह भी पढ़ें Delhi News:महिला व दो साल की बेटी की संदिग्ध हालात में मौत… Oct 21, 2023 शेयर बाजार में अगले हफ्ते कहां होगे कमाई के मौके, जानिए… Jul 16, 2023 इसके बाद ड्राइवर, खलासी समेत 3 लोगों ने उसके साथ बारी-बारी से रेप किया। जब वह बेहोश हो गई तो तीनों बस छोड़कर फरार हो गए। इसके बाद पुलिस की गश्ती गाड़ी रास्ते से गुजर रही थी। शक होने पर पुलिस ने बस की तलाशी ली तो लड़की को गंभीर हालत में पाया। इसके बाद पुलिसकर्मी उसे अस्पताल ले गए। होश में आने के बाद लड़की ने आपबीती सुनाई। पीड़िता ने पुलिस को बताया है कि उसे बस में ही नशा देकर बस के ड्राइवर, खलासी तथा अन्य लोगों ने दुष्कर्म काम किया है। मामले में बेतिया सदर एसडीपीओ मुकुल परिमल पांडेय ने घटना की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि लड़की का इलाज चल रहा है। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है। हालांकि, पुलिस ने रात में छापेमारी कर आरोपी ड्राइवर और खलासी को हिरासत में ले लिया है। पुलिस तीसरे आरोपी की तलाश में छापेमारी कर रही है। Like224 Dislike28 5622300cookie-check16 साल की लड़की से बस में 3 लोगों ने किया दुष्कर्मyes
Comments are closed.