नहीं थम रही चोरी की वारदातें; लाडवा और झांसा थाना क्षेत्र से 3 ट्रांसफार्मर चोरी हरियाणा By Charanjeet Singh On Jun 8, 2022 🔊 ख़बर सुनें कुरुक्षेत्र/ अंबाला। हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले में ट्रांसफार्मर चोरी की वारदातें थम नहीं रही हैं। धान की रोपाई का सीजन शुरू होने से पहले चोर इतने सक्रिय हो गए हैं कि खेतों से ट्रांसफार्मर का सामान चोरी कर रहे हैं। पुलिस चोरों का सुराग लगाने में नाकाम साबित हो रही है। लाडवा और झांसा थाना क्षेत्र में ट्रांसफार्मर चोरी की 3 वारदातें सामने आई हैं।ट्रांसफार्मर से कीमती सामान कर रहे चोरीचोर रात के वक्त खेतों में रखे ट्रांसफार्मर का कीमती सामान चोरी कर रहे हैं। गत रात्रि भी चोर लाडवा के गांव बन में राम किशन पुत्र राजा राम के खेत में लगे ट्रांसफार्मर से 70 लीटर तेल और HT कॉपर की तार समेत 43 हजार से अधिक का सामान चोरी करके ले गए।झांसा के गांव हरिपुर से 2 किसानों के ट्रांसफार्मर चोरीवहीं, झांसा के गांव हरिपुर से 2 किसानों के ट्रांसफार्मर चोरी हो गए। बिजली निगम के अधिकारी ने पुलिस ने शिकायत सौंपी है। गांव हरिपुर निवासी किसान जयसिंह के खेत से चोर करीब 78 हजार 660 रुपये का ट्रांसफार्मर का सामान चोरी करके ले गए। इतना ही नहीं, किसान शेर सिंह के खेत में लगे ट्रांसफार्मर का करीब 80 हजार रुपये का कीमती सामान चोरी करके ले गए। पुलिस ने बिजली निगम के अधिकारियों की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है। यह भी पढ़ें Mp Election 2023:9 नवंबर को सतना आएंगे पीएम मोदी, तैयारियां… Nov 6, 2023 effective natural home remedies for chest cough chhati ke… Oct 26, 2023 Like224 Dislike28 5625300cookie-checkनहीं थम रही चोरी की वारदातें; लाडवा और झांसा थाना क्षेत्र से 3 ट्रांसफार्मर चोरीyes
Comments are closed.