जींद से गांव सिल्लाखेड़ी के लिए हुई थी रोडवेज में सवार; घर पहुंची तो गायब मिले हरियाणा By Charanjeet Singh On Jun 8, 2022 🔊 ख़बर सुनें जींद। हरियाणा के जींद में मायके से ससुराल के लिए रोडवेज बस में सवार हुई महिला के बैग से किसी अज्ञात ने 1.50 लाख रुपए कीमत के सोने के आभूषणों को चोरी कर लिया। सदर थाना सफीदों पुलिस ने महिला के पति की शिकायत पर चोरी का मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।गांव सिल्लाखेड़ी निवासी देवदत्त ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी पत्नी गांव रूपगढ़ में अपने घर गई हुई थी। गत दिवस वह जींद से हरियाणा रोडवेज की बस में अपनी ससुराल सिल्लाखेड़ी के लिए सवार हुई थी। वह बस में पिछली सीट पर बैठी थी। िजसके बाद वह घर पहुंची तो उसके बैग से सोने का हार, चेन व अंगुठी गायब मिली। जिसके बाद उसने इसकी सूचना परिजनों को दी। महिला ने आरोप लगाया कि किसी व्यक्ति ने बस में उसके सोने के आभूषणों को चोरी किया है। सदर थाना सफीदों पुलिस ने देवदत्त की शिकायत पर चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।सदर थाना सफीदों के जांच अधिकारी अंकुश ने बताया कि महिला के पति की शिकायत पर चोरी का मामला दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। यह भी पढ़ें इस देश के समुद्र से निकला हैरान करने वाला सोने का गोला,… Sep 13, 2023 cyclone biparjoy brings back memories of 1998 devastation in… Jun 13, 2023 Like224 Dislike28 5628500cookie-checkजींद से गांव सिल्लाखेड़ी के लिए हुई थी रोडवेज में सवार; घर पहुंची तो गायब मिलेyes
Comments are closed.