कोचिंग से निकलते ही की मारपीट, शोर-शराबा होने पर मजदूरों ने बचाया राजस्थान By Charanjeet Singh On Jun 8, 2022 🔊 ख़बर सुनें सीकर। कोचिंग में पढ़ने वाले युवक के साथ 10 से 12 युवकों ने हमला कर घायल कर दिया। युवक जब कोचिंग सेंटर से निकलकर अपने घर जा रहा था। उसी दौरान युवक उसे कोचिंग के बाहर से उठाकर दूर ले गए जहां पर उन्होंने उसके साथ मारपीट की।उद्योग नगर थाने में नसीम ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि वह हरियाणा का रहने वाला है। सीकर में वह सीएलसी कोचिंग पढ़ाई कर रहा है। नसीम ने बताया कि जब वह कोचिंग से निकला तब 10 से 12 युवक आए और उसे जबरन पकड़कर दूसरी जगह ले गए वहां सभी ने मिलकर उसके साथ मारपीट करना शुरू कर दिया। मारपीट के कारण उसके कई जगह चोटें भी आईं। नसीम ने बताया कि मारपीट में उसी की कोचिंग के भी कुछ युवक थे। नसीम ने सचिन गुर्जर, प्रिंस यादव, सुमित चौधरी, अमित चौधरी, अजय (बाबा), अतुल और 5-6 युवकों के खिलाफ थाने में मामला दर्ज करवाया।नसीम ने बताया कि जब उसके साथ मारपीट कर रहे थे तो उसने शोर मचाना शुरू कर दिया। वहीं पास में कुछ मजदूर काम कर रहे थे। उसके चिल्लाने की आवाज सुनकर मजदूरों को आता देख सभी बदमाश फरार हो गए। नसीम ने उद्योग नगर थाने में मामला दर्ज करवा दिया है। वहीं मामले की जांच हेड कांस्टेबल नरेश कुमार कर रहे हैं। यह भी पढ़ें Delhi News:उत्तर-पूर्वी जिले में पुलिसकर्मियों के तबादले… Sep 29, 2023 चकर को बॉक्सिंग हब के तौर पर करेंगे विकसित : खेल मंत्री Nov 8, 2022 Like224 Dislike28 5630000cookie-checkकोचिंग से निकलते ही की मारपीट, शोर-शराबा होने पर मजदूरों ने बचायाyes
Comments are closed.