कोरियाई प्रायद्वीप में उड़े अमेरिकी 20 लड़ाकू विमान विदेश By Charanjeet Singh On Jun 8, 2022 🔊 ख़बर सुनें उत्तर कोरिया से तनाव के बीच दक्षिण कोरियाई सेना व अमेरिकी बल के 20 लड़ाकू जेट ने मंगलवार को दक्षिण कोरिया के पश्चिमी तट पर चक्कर लगाए। इन लड़ाकू विमानों की उड़ान के पीछे यह मकसद रहा कि यदि उत्तर की ओर से कोई प्रतिक्रिया आती है तो जवाबी कार्रवाई की जाएगी। दक्षिण कोरिया के ज्वाइंट चीफ्स आफ स्टाफ ने कहा कि हवाई प्रदर्शन में 16 दक्षिण कोरियाई विमान शामिल थे जिसमें एफ-35 स्टील्थ फाइटर शामिल थे जबकि चार अमेरिकी एफ-16 लड़ाकू जेट ने भी उड़ान भरी। इनका मकसद उत्तर कोरिया की भड़काऊ गतिविधियों का जवाब देने की क्षमता प्रदर्शित करना है। यह भी पढ़ें कमजोर और बेजान बालों में जान फूंक देगा ये मैजिकल तेल, हर कोई… Nov 30, 2023 Bihar:मोतिहारी में प्रेमिका से मिलने गए बीए के छात्र का शव… Apr 30, 2023 अमेरिका और दक्षिण कोरिया की सेनाओं ने उत्तर कोरिया के मिसाइल परीक्षण के जवाब में सोमवार को आठ बैलिस्टिक मिसाइल को समुद्र में प्रक्षेपित की थीं। इस क्षेपण का मकसद उत्तर कोरिया के हमलों का तेजी से और सटीक जवाब देने की क्षमता का प्रदर्शन करना था। अमेरिका की उप विदेश मंत्री वेंडी शेरमन ने मंगलवार को चेतावनी दी कि अगर उत्तर कोरिया परमाणु परीक्षण करता है तो उसका कड़ा जवाब दिया जाएगा। वेंडी शेरमन इस समय दक्षिण कोरिया में हैं, जहां वह जापान और दक्षिण कोरिया के नेताओं से मुलाकात कर मौजूदा तनाव समेत कई मुद्दों पर चर्चा करेंगी। बता दें कि उत्तर कोरिया अपने पूर्वोत्तर शहर पुंगये-री स्थित परमाणु परीक्षण क्षेत्र में एक और विस्फोट करने के लिए तैयार है। Like224 Dislike28 5630300cookie-checkकोरियाई प्रायद्वीप में उड़े अमेरिकी 20 लड़ाकू विमानyes
Comments are closed.