अनियंत्रित कार नहर में गिरी, 1 की मौत, 3 दोस्त अस्पताल में भर्ती हरियाणा By Charanjeet Singh On Jun 8, 2022 🔊 ख़बर सुनें शादी का निमंत्रण देने गांव डबरपुर जा रहे युवकों की कार गांव सरढ़ाना-आहुलाना के बीच अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी। आसपास के ग्रामीणों को हादसे का पता लगा तो उन्होंने चारों दोस्तों को कार से बाहर निकाला। जब उन्हें खानपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया तो डॉक्टरों ने एक युवक को मृत करार दिया। बाकी तीन दोस्तों को खानपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। यह भी पढ़ें Uttarakhand:पीएम मोदी कर सकते हैं ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का… Jun 2, 2023 Hathras News:महंगाई की मार से पतली हो रही दाल, आटा भी हुआ… Jul 8, 2023 पानीपत के गांव बुडशाम निवासी नीरज की 10 जून को शादी है। वह मंगलवार रात को अपने दोस्त के साथ अपने साथी को शादी का निमंत्रण देने डबरपुर जा रहे थे। जब वह गांव सरढ़ाना-आहुलाना के बीच पहुंचे तो कार अचानक अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी, जिससे चारों नहर में डूबने लगे। आसपास के लोगों को हादसे का पता लगा तो उन्होंने तुरंत बचाव का प्रयास शुरू कर दिया। लोगों ने चारों साथियों को नहर से बाहर निकाला। उन्हें खानपुर मेडिकल कॉलेज के अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने जांच के बाद मोहित को मृत घोषित कर दिया। अन्य को अस्पताल में उपचार दिया जा रहा है। गन्नौर थाना की खुबडू झाल चौकी पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। Like224 Dislike28 5632700cookie-checkअनियंत्रित कार नहर में गिरी, 1 की मौत, 3 दोस्त अस्पताल में भर्तीyes
Comments are closed.