खुद को विदेशी बता रहे युवक का कारनामा, पेट्रोल पंप से उड़ाए हजारों रुपए मध्यप्रदेश By Charanjeet Singh On Jun 8, 2022 🔊 ख़बर सुनें बैतूल: विदेशी बनकर भारतीय कैरेंसी देखने के बहाने एक पेट्रोल पंप पर पहुचे शख्स ने हजारो रुपय की रकम पर हाथ साफ कर दिया। वारदात बैतूल इंदौर हाइवे पर शांताराम पेट्रोल पंप पर हुई। यह पेट्रोल पंप पूर्व भाजपा विधायक का है। पुलिस झांसा देकर रकम चुराने वाले की तलाश में जुटी।दरअसल हाइवे 59 ए पर चिरापाटला में स्थित सांताराम पेट्रोल पंप पर खुद को विदेशी बता रहा एक युवक पहुंचा और उसने पेट्रोल पंप के कर्मचारियों से अंग्रेजी में बात करना शुरू कर दिया। उसने पम्प कर्मचारियो को अपने पास रखे डॉलर दिखाएं और उनसे कहा कि मुझे इंडियन करेंसी कैसी होती है देखना है ।कर्मचारी उसके झांसे में आ गए और उन्होंने बैग में रखे पेट्रोल पंप के रुपये दिखाए। युवक ने भी बैग में रखे रुपये देखे और फिर रुपए कर्मचारियों को वापस कर दिए ।बाद में जब कर्मचारियों ने रुपये गिने तो उन्हें रुपए कम लगे और उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी कर्मचारियों के हिसाब से बैग में लगभग 30 हजार रुपये थे ।जिंसमें 15 हजार की चोरी हुई है । पुलिस ने घटना की जानकारी मिलने के बाद पेट्रोल पंप के सीसीटीवी फूटेज चेक किए और उसके बाद आसपास के ढाबों पर भी फुटेज चेक किए है ।चोर चिचोली के तरफ आया था। एसडीओपी महेंद्र सिंह मीणा ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में दिख रहे शख्स की तलाश की जा रही है। जिस कार से वह पम्प पर पहुंचा था। उसकी तलाश की जा रही है। यह भी पढ़ें IND vs PAK ODI World Cup 2023 Pakistan Sixes hit in… Oct 14, 2023 Cm Sukhvinder Sukhu:हिमाचल प्रदेश ने केंद्र सरकार से मांगे… Jul 23, 2023 Like224 Dislike28 5636000cookie-checkखुद को विदेशी बता रहे युवक का कारनामा, पेट्रोल पंप से उड़ाए हजारों रुपएyes
Comments are closed.