सामान लेने के बहाने दुकान में घुसे बदमाश, तमंचा सटाकर गल्ले और जेब से निकाले रुपये उत्तरप्रदेश By Charanjeet Singh On Jun 8, 2022 🔊 ख़बर सुनें कौशांबी: कोखराज कोतवाली के रामपुर सुहेला में बाइक सवार बदमाशों ने किराना स्टोर में घुसकर लूटपाट की। आरोपी दिनदहाड़े लूट की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। विरोध करने पर अपराधियों ने स्टोर संचालक पिता पुत्र को तमंचे के बट से मारकर घायल कर दिया। पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल कर रही है।रामपुर सुहेला निवासी रामबाबू केसरवानी की मंझनपुर-भरवारी हाईवे पर किराने की दुकान है। बुधवार को बाइक सवार 2 युवक किराना स्टोर पर आए और सामान लेने के बहाने दुकान के अंदर घुस आए। इसके बाद तमंचा निकाल कर दुकानदार को तमंचा सटा दिया। जिसका उनके बेटे ने विरोध किया तो बदमाशों ने तमंचे की बट से मारकर उसे घायल कर दिया और दुकान के गल्ले से 7 हजार रुपए की नकदी और राम बाबू की जेब से 9 सौ रुपए छीन लिये। इसके बाद बदमाश हवा में तमंचा लहराते हुए फरार हो गए।पीड़ित दुकानदार रामबाबू केसरवानी।लोगों के आने से पहले भाग चुके थे बदमाशपीड़ित दुकानदार राम बाबू ने बताया कि बदमाशों के जाने पर उन्होंने आसपास के लोगों को वारदात की सूचना दी। जब तक लोग इक्ट्ठा हुए तो बदमाश भाग चुके थे। उन्होंने पुलिस को सूचना देकर बदमाशों के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की है।किराना स्टोर संचालक रामबाबू केसरवानी का बेटाघटना की जांच पुलिस कर रही जांचइस मामले में कोखराज के थाना प्रभारी गणेश प्रसाद ने बताया कि रामपुर सुहैला गांव के एक व्यक्ति ने तहरीर देकर लूट किए जाने का आरोप लगाया गया है। प्रकरण की जांच शुरू कर दी गई। पीड़ित ने 2 संदिग्ध के नाम बताए हैं। जिनकी तलाश की जा रही है। जल्द ही प्रकरण का खुलासा किया जाएगा। यह भी पढ़ें hariyali teej 2023: know how to make traditional restaurant… Aug 18, 2023 पाकिस्तान के खिलाफ मैच के लिए भारत की प्लेइंग XI का आइसीसी… Oct 16, 2022 Like224 Dislike28 5637500cookie-checkसामान लेने के बहाने दुकान में घुसे बदमाश, तमंचा सटाकर गल्ले और जेब से निकाले रुपयेyes
Comments are closed.