सीकर: पुलिस गिरफ्त में चोरी के आरोपी।दुकान के ताले तोड़कर सामान और नगदी चुराने के मामले में पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर सहित चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। बदमाश दुकान से फ्रिज, कूलर नगदी चुराकर फरार हो गए थे। पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी किया सामान भी बरामद कर लिया।दादिया थाने में आदित्य चौधरी ने 30 मई को रिपोर्ट दर्ज करवाई कि 27 मई की रात को वह दुकान बंद करके अपने घर चला गया था। दूसरे दिन जब वह अपनी दुकान पर आया तो दुकान के दोनों ताले टूटे थे। उसने दुकान के अन्दर देखा तो सामान बिखरा हुआ था और दुकान से फ्रिज, कूलर, गैस सिलेंडर और गल्ले में रखे हुए रुपए गायब मिले।कई जगह पुलिस ने दी दबिशपुलिस ने थानाधिकारी विजेन्द्र सिंह के नेतृत्व में एक टीम बनाकर बदमाशों की तलाश करना शुरू की। थानाधिकारी विजेन्द्र सिंह ने बताया कि आरोपियों की तलाश में पुलिस टीम ने कूदन, यालसर, दीनारपुर ,गोठडा भुकरान, आकवा, जेरठी भैरूपुरा, सीकर शहर व अन्य स्थानो पर तलाशी अभियान चलाया। जिसके बाद पुलिस टीम ने वारदात में शामिल चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।चोरी किया सामान किया बरामदमामले में पुलिस ने जयप्रकाश उर्फ जेपी यालसर, दयानन्द उर्फ कालू, हरफूल सिंह उर्फ फूला और संजय भामू को गिरफ्तार किया। सभी बदमाशों को आज पुलिस ने कोर्ट में पेश कर एक दिन का पुलिस रिमांड लिया है। बदमाशों से पुलिस ने चोरी किया फ्रिज, कूलर, गैस सिलेंडर और वारदात में काम में ली गई बोलेरो कैंपर भी बरामद कर ली है। एएसआई जयप्रकाश, हेड कांस्टेबल रोहिताश्व कुमार और कांस्टेबल किशोर कुमार का बदमाशों को पकड़ने में अहम योगदान रहा।गिरफ्तार आरोपी बलारा का हिस्ट्रीशीटरगिरफ्तार जयप्रकाश उर्फ जेपी यालसर थाना बलारा का हिस्ट्रीशीटर है। इसके साथ ही आरोपी के ऊपर अलग अलग थानों में कई मामले दर्ज हैं। जयप्रकाश उर्फ जेपी पर दादिया, मालवीय नगर, सदर सीकर, उद्योग नगर, रामगढ सेठान, और बलारा में कई मामले दर्ज हैं। वहीं हरफूल सिंह उर्फ फूलाराम पर दादिया और लक्ष्मणगढ़ थाने में मामले दर्ज हैं।

Comments are closed.