बायोपिक में मिताली राज बनीं तापसी पन्नू मनोरंजन By Charanjeet Singh On Jun 8, 2022 🔊 ख़बर सुनें भारतीय क्रिकेट की दिग्गज खिलाड़ी और वन डे टीम की कप्तानी मिताली राज ने बुधवार को खेल से संन्यास लेने का एलान किया। मिताली के इस एलान के बाद कई क्रिकेटप्रेमियों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। बॉलीवुड सेलेब्स भी मिताली के रिटायरमेंट एलान पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने भी एक स्टेटमेंट जारी करके अपनी भावनाएं व्यक्त की हैं। तापसी मिताली की बायोपिक शाबाश मिट्ठू में क्रिकेटर का किरदार निभा रही हैं |मीडिया पब्लिकेशंस को भेजे गये स्टेटमेंट में तापसी ने कहा- ”तमाम क्रिकेटर्स ऐसे हैं, जिनके नाम पर कई रिकॉर्ड्स हैं। ऐसे भी क्रिकेटर्स हैं, जिनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है। ऐसे क्रिकेटर्स हैं, जो आपको प्रेरित करते हैं और आपको यकीन दिलवाते हैं कि अगर वो कर सकते हैं तो आप भी। और फिर आप हैं मिताली, जिसने यह सब अपने क्लासिक गरिमामयी अंदाज में किया। साथ ही क्रिकेट का गेम भी बदल दिया। अपने देश में ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में क्रिकेट में योगदान देने के लिए वो याद की जाएंगी। मैं खुद को सौभाग्यशाली फैन मानती हूं, जिसे कैमरे पर आपके जीवन के 23 साल जीने को मिले, जिसने मुझे लचीलेपन के साथ जिद के बारे में बहुत कुछ सिखाया। वो ऐसी लीजेंड हैं, जिनका जितना शुक्रिया करें, कम है।” यह भी पढ़ें NCP ज्यादा सीटें मांगे, उद्धव ठाकरे का सहानुभूति दांव; MVA… May 23, 2023 Bihar :संभावित बाढ़ एवं सुखाड़ के तैयारियों की Cm नीतीश कुमार… Jun 3, 2023 Like224 Dislike28 5644700cookie-checkबायोपिक में मिताली राज बनीं तापसी पन्नूyes
Comments are closed.