निर्भया टीम ने पहुंचाया अस्पताल, गंभीर स्थिति में कांवटिया अस्पताल रेफर राजस्थान By Charanjeet Singh On Jun 8, 2022 🔊 ख़बर सुनें चौमूं: हरमाड़ा इलाके में NH-52 पर टोडी मोड़ के पास बुधवार दोपहर को पैदल जा रहे राहगीर को एक कार ने टक्कर मार दी।हरमाड़ा इलाके में NH-52 पर टोडी मोड़ के पास बुधवार दोपहर को पैदल जा रहे राहगीर को एक कार ने टक्कर मार दी। इससे बुजुर्ग व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर सैकड़ों लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई।भीड़ को देखकर उधर से गुजर रही निर्भया स्क्वायड स्पेशल टीम की महिला पुलिसकर्मी सुशीला और सुनीता चौधरी ठहर गई। उन्होंने भीड़ के बीच में देखा एक बुजुर्ग व्यक्ति घायल अवस्था में तड़प रहा था। बुजुर्ग व्यक्ति के सिर से काफी खून बह रहा था। महिला पुलिसकर्मियों ने घायल दिनेश प्रभा को निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया, लेकिन डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर जयपुर के कांवटिया अस्पताल में रेफर कर दिया।महिला पुलिसकर्मी सुनीता चौधरी ने बताया कि हरमाड़ा इलाके के टोड़ी मोड़ पर एक कार ने राहगीर को टक्कर मार दी, जिससे बुजुर्ग व्यक्ति गंभीर घायल हो गया। घायल व्यक्ति रोड नंबर 12 पर ऑटो पाट्र्स कंपनी में काम करता है। महिला पुलिसकर्मियों ने कंट्रोल को सूचना देकर कार को रोड नंबर 14 पर रुकवाया। वहीं, सूचना पाकर हरमाड़ा थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची। फिलहाल पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है। यह भी पढ़ें Dholpur:विवाहिता ने पड़ोसी पर लगाया दुष्कर्म का आरोप, घर में… Jul 11, 2023 Shahrukh Saifi ‘highly radicalised’, NIA to take… Apr 18, 2023 Like224 Dislike28 5645300cookie-checkनिर्भया टीम ने पहुंचाया अस्पताल, गंभीर स्थिति में कांवटिया अस्पताल रेफरyes
Comments are closed.