ड्वेन जॉनसन की फिल्म ‘ब्लैक एडम’ का दमदार ट्रेलर रिलीज मनोरंजन By Charanjeet Singh On Jun 9, 2022 🔊 ख़बर सुनें ड्वेन जॉनसन की फिल्म ब्लैक एडम का ऑफिशियल ट्रेलर रिलीज हो गया है। वार्नर ब्रदर्स और डीसी कॉमिक्स द्वारा साझा किए गए दो मिनट से अधिक के इस ट्रेलर में एक्टर एक सुपरहीरो के रूप में नजर आ रहे हैं। जहां आम तौर पर सुपरहीरो को लोगों की मदद करते और जान बचाते हुए देखा जाता है। वहीं, इस ट्रेलर में ड्वेन जॉनसन किसी को मारने में जरा सा भी नहीं हिचकिचाते हैं। यह भी पढ़ें सिरसा साइबर क्राइम का गिरोह सक्रिय: पति की पॉलिसी के 40 हजार… Sep 29, 2023 Mahendragarh News:भाजपा के पन्ना प्रमुखों की बैठक आज, विरोध… Jul 23, 2023 फिल्म के ट्रेलर में ड्वेन का दमदार अंदाज नजर आया है। ट्रेलर की शुरुआत में एक्टर के किरदार में बदलाव होते देखा जा सकता है। इन बदलाव के बाद वह महामानव के रूप में नजर आते हैं। फिल्म में ड्वेन के अलावा पीयर्स ब्रॉसनन भी अहम भूमिका में दिखने वाले हैं। फिल्म के ट्रेलर को इंस्टाग्राम पर साझा करते हुए ड्वेन ने लिखा, ‘जैसा कि वादा किया गया था, हमारा वर्ल्ड प्रीमियर ब्लैक एडम ट्रेलर। यह प्रोजेक्ट मेरा डीएनए बन गया है। इससे डीसी यूनिवर्स में सत्ता का पदानुक्रम बदल जाएगा। दुनिया को एक हीरो की जरूरत थी। जो उसे ब्लैक एडम के रूप में मिल गया है।’जैम कोलेट-सेरा द्वारा निर्देशित ब्लैक एडम 21 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है। Like224 Dislike28 5655200cookie-checkड्वेन जॉनसन की फिल्म ‘ब्लैक एडम’ का दमदार ट्रेलर रिलीजyes
Comments are closed.