छोटीसादड़ी में हिंदू समाज ने किया महाप्रसादी का आयोजन, यज्ञ में दी आहुति | Hindu society organized Mahaprasadi in Chhotisadi, sacrificed in Yagya राजस्थान By Charanjeet Singh On Jun 9, 2022 🔊 ख़बर सुनें प्रतापगढ़; प्रतापगढ़ की छोटीसादड़ी के हरीपुरा गांव के पास 1100 साल पुराने करमाला श्याम मंदिर पर आसपास के गांवों के श्रद्धालुओं की ओर से पांच दिवसीय यज्ञ और हवन पूजन का आयोजन किया गया। साथ ही ध्वजा दंड चढ़ाकर शिव परिवार की प्राण प्रतिष्ठा की गई।महाप्रसादी का हुआ आयोजनकिसान संघ के पूर्व प्रांत युवा प्रमुख सोहनलाल आंजना ने बताया कि सैंकड़ो की तादात में श्रद्धालुओं की मौजूदगी में कलश के मोली बंधन बांधकर सभी के हाथों धर्म के जयकारों के साथ मंगल गीत गाते हुए मंदिर पर कलश चढ़ाकर पूर्णाहुति के साथ महाआरती की गई। उसके बाद महा प्रसादी का आयोजन हुआ।सैंकड़ों की संख्या में ग्रामीण रहे मौजूदइस दौरान जीरण के पंडित उमेश कुमार द्वारा मंत्रोचार किया गया। इस आयोजन में आसपास के सैकड़ों की तादाद में ग्रामीण श्रद्धालु मौजूद रहे। हवन यज्ञ पूजा अनुष्ठान के बाद प्रसादी वितरित की गई। इसका सैकड़ों की तादाद में लोगों ने लुफ्त उठाया। धार्मिक अनुष्ठान से पूर्व ही ग्रामीणों ने तैयारियां कर ली थी। इसमें गांव के सैकड़ों की तादाद में लोगों ने बढ़-चढ़कर अपना सहयोग दिया।यह रहे मौजूदइस आयोजन में हरिपुरा, मालीखेड़ा, प्यारजीका खेड़ा, दूधी तलाई, जलोदा जागीर, बंबोरा, रावतपुरा, साटोला, मानपुरा, संतोषपुरिया, रूपपुरा, भचेड़ी, मोतीपुरा सहित कई गांवों के श्रद्धालु उपस्थित रहे। यह भी पढ़ें yoga asanas for sharp brain: effective yoga poses to… Jul 5, 2023 बुधवार को आप रहेंगे खुश या होगा कुछ अशुभ? पढ़ें, अपना राशिफ May 25, 2022 Like224 Dislike28 5660900cookie-checkछोटीसादड़ी में हिंदू समाज ने किया महाप्रसादी का आयोजन, यज्ञ में दी आहुति | Hindu society organized Mahaprasadi in Chhotisadi, sacrificed in Yagyayes
Comments are closed.