तीन दिन की गिरावट से उबरा शेयर बाजार व्यापार By Charanjeet Singh On Jun 9, 2022 🔊 ख़बर सुनें कारोबारी दिन गुरुवार शेयर बाजार गिरावट के साथ खुला, लेकिन दिनभर के कारोबार के बाद अंत में हरे निशान पर बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 428 अंक या 0.78 फीसदी की उछाल के साथ 55,320 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 122 अंक या 0.74 फीसदी की बढ़त लेते हुए 16,478 के स्तर पर बंद हुआ। यह भी पढ़ें Punjab Weather News:पंजाब में झमाझम बारिश के साथ चार दिन… Jun 27, 2023 सिद्धू मूसेवाला का जीवन परिचय| Sidhu Moose Wala Biography… Jun 7, 2022 कारोबारी दिन की शुरुआत में बीएसई का सेंसेक्स 200 अंक टूटकर खुला था, वहीं एनएसई का निफ्टी 16,400 के नीचे खुला था। इससे पहले बीते कारोबारी सत्र में बुधवार को आरबीआई के रेपो रेट बढ़ाने के फैसले के बाद दोनों सूचकांक गिरावट के साथ बंद हुए थे। बीएसई का सेंसेक्स 215 अंक फिसलकर 54,892 के स्तर पर बंद हुआ था, वहीं एनएसई का निफ्टी 60 अंक फिसलकर 16,356 के स्तर पर बंद हुआ था। Like224 Dislike28 5661100cookie-checkतीन दिन की गिरावट से उबरा शेयर बाजारyes
Comments are closed.