पलवल में जन्म के बाद फेंका; पुलिस CCTV और अस्पतालों का रिकॉर्ड खंगालने में लगी हरियाणा By Charanjeet Singh On Jun 9, 2022 🔊 ख़बर सुनें पलवल: कन्या भ्रूण मिलने की सूचना पर एसपी राजेश दुग्गल मौके पर पहुंचे।हरियाणा के पलवल में कैंप थाना क्षेत्र में स्थित मनपसंद ढाबा के नजदीक खाली प्लाट में गुरुवार को भ्रूण मिलने से सनसनी फैल गई। भ्रूण कन्या का था और अनुमान है कि एक दिन पहले ही जन्म देकर उसे फेंक दिया गया। सूचना के बाद एसपी राजेश दुग्गल भी मौके पर पहुंचे।छानबीन में लगी पुलिसपलवल कैंप थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि गुरुवार को सूचना मिली थी कि मनपसंद ढ़ाबे के पास भ्रूण पड़ा होने की सूचना मिली थी। वे पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरू कर दी। पता चला कि भ्रूण कन्या है। उन्होंने एसपी राजेश दुग्गल को भी इस बारे में जानकारी दी गई। एसपी भी कुछ देर बाद मौके पर आए। इस बीच पता चला कि भ्रूण एक दिन पुराना ही है। जन्म के तुरंत बाद ही उसे यहां फेंक दिया गया। बाद में पुलिस ने भ्रूण को अस्पताल पहुंचा दिया।सीसीटीवी-अस्पतालों का रिकॉर्ड खंगालेगी पुलिसएसपी ने निरीक्षण करने के बाद कैंप थाना प्रभारी को निर्देश दिए कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखकर मानवता को शर्मसार कर इस घिनौने कार्य को अंजाम देने वालों का पता लगाएं। पुलिस अब आसपास के लोगों से बातचीत करेगी कि उन्होंने यहां किसी को आते जामे हुए देखा है या नहीं। आसपास के अस्पतालों के रिकॉर्ड भी पुलिस खंगालेगी। यह भी पढ़ें गेहूं की सप्लाई बंद किए जाने को लेकर यूरोप में खलबली May 26, 2022 Hpu Shimla:हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में 19 अगस्त तक नहीं… Aug 16, 2023 Like224 Dislike28 5664100cookie-checkपलवल में जन्म के बाद फेंका; पुलिस CCTV और अस्पतालों का रिकॉर्ड खंगालने में लगीyes
Comments are closed.