कासगंज में गंगा स्नान के दौरान डूबे तीन श्रद्धालु उत्तरप्रदेश By Charanjeet Singh On Jun 9, 2022 🔊 ख़बर सुनें कासगंज जिले में गंगा दशहरा पर गंगा स्नान करते समय सहावर तहसील क्षेत्र के शहवाजपुर गंगा घाट पर तीन श्रद्धालु नदी में डूब गए, जिनमें से दो की मौत हो गई है। इनके शवों को बरामद कर लिया गया है। तीसरा श्रद्धालु अभी लापता है। तीनों श्रद्धालु सहावर तहसील क्षेत्र के गांव मंगदपुर से गंगा स्नान के लिए शहवाजपुर घाट पर पहुंचे थे। गोताखोरों ने सौरभ (18 साल) पुत्र विनोद कुमार और निखिल (16 साल) पुत्र कमलेश निवासी गांव मंगदपुर के शव बरामद कर लिए हैं। तीसरा श्रद्धालु ममतेश (15 वर्ष) पुत्र देवेंद्र लापता है। गोताखोर लापता श्रद्धालु की तलाश कर रहे हैं। सूचना पर प्रशासन और पुलिस टीम पहुंच गई। यह भी पढ़ें मेरठ में शाम से लेकर रात तक चली शोभायात्रा, कई जगह रुट… Aug 21, 2022 Rajasthan:गहलोत के मंत्री टीकाराम जूली की सरकारी सुविधाओं का… Jun 16, 2023 गंगा दशहरा पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु घाटों पर पहुंचे हैं। गंगा स्नान के लिए पुलिस-प्रशासन ने इस बार विशेष इंतजाम किए हैं। बुधवार को डीएम हर्षिता माथुर ने लहरा गंगाघाट पर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। एसडीएम पंकज कुमार सिंह को व्यवस्थाओं के संबंध में व्यापक दिशा-निर्देश दिए। गंगाघाट पर स्टीमर, नाव, नाविक और गोताखोर भी तैनात करने के निर्देश दिए। किसी भी तरह की अव्यवस्था गंगाघाटों पर न रहे इसके लिए विशेष दिशा-निर्देश जारी किए गए। गंगा घाटों पर गहरे पानी में श्रद्धालु न पहुंचे, इसके लिए लाल झंडियां चेतावनी चिह्न के रूप में लगाई गईं। फिर भी सहवाजपुर घाट पर तीन श्रद्दालु डूब गए। Like224 Dislike28 5666200cookie-checkकासगंज में गंगा स्नान के दौरान डूबे तीन श्रद्धालुyes
Comments are closed.