4 हाथ-पैर वाली बिहार की चौमुखी को मिला नया जीवन बिहार By Charanjeet Singh On Jun 9, 2022 🔊 ख़बर सुनें अभिनेता सोनू सूद ने एक बार फिर साबित किया है कि वो गरीबों को मसीहा हैं। पिछले दिनों बिहार के नवादा जिले के एक गरीब परिवार में चार हाथ और चार पैर वाली बच्ची चौमुखी का वीडियो वायरल हुआ। सरकार में किसी ने बच्ची या उसके परिवार की मदद नहीं की। मदद का हाथ बढ़ाया सोनू सूद ने। सोनू सूद ने सोशल मीडिया पर बताया कि बच्ची का इलाज शुरू हो चुका है। सोनू सूद की मदद से करीब सात घंटे के ऑपरेशन के बाद चौमुखी के अतिरिक्त हाथ और पैर हटा दिए गए हैं। किरण अस्पताल के डॉक्टरों ने करीब 7 घंटों के ऑपरेशन के बाद चौमुखी के अतिरिक्त हाथ और पैर हटाकर उसे नई जिंदगी दी। यह भी पढ़ें रात को दूध में मिलाकर पिएं ये चीज, पेट साफ होने के साथ… Jun 3, 2023 Tiger 3 Teaser OUT Salman Khan becomes the villain of the… Sep 28, 2023 सोशल मीडिया के जरिए सोनू सूद को चौमुखी के बारे में पता चला तो उन्होंने चौमुखी का ऑपरेशन कराने का फैसला किया। चौमुखी और उसके परिवार को सोनू सूद ने मुंबई बुलाया जहां उन्होंने चौमुखी और उनके परिवार से मुलाकात की। इसके बाद चौमुखी को ऑपरेशन के लिए सूरत भेजा गया जहां उसका सफल ऑपरेशन हो चुका है और अब वो सामान्य बच्ची है। Like224 Dislike28 5666500cookie-check4 हाथ-पैर वाली बिहार की चौमुखी को मिला नया जीवनyes
Comments are closed.