CM नहीं चाहते उनका निर्दलीय उम्मीदवार जीते; इसलिए मेरे से वोट नहीं मांगा हरियाणा By Charanjeet Singh On Jun 9, 2022 🔊 ख़बर सुनें विधायक बलराज कुंडू।हरियाणा में राज्यसभा चुनाव को लेकर महम के निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू ने कहा कि सीएम मनोहर लाल नहीं चाहते कि उनका निर्दलीय कैंडिडेंट जीते। इसलिए मेरे से सीएम ने वोट नहीं मांगा। हालांकि भाजपा के बड़े नेताओं ने मेरे से संपर्क किया है। मैं आज आकंलन करूंगा।निर्दलीय उम्मीदवार कार्तिकेय शर्मा को मैं जानता नहीं हूं। उनके प्रति मेरा अनुभव अच्छा नहीं है। अजय माकन से भी मेरा कोई वास्ता नहीं है। वे कांग्रेस के बड़े लीडर हैं। राज्यसभा चुनाव बड़ा चुनाव है। हुड्डा का भी संपर्क हुआ है। विनोद शर्मा भी मिलने के लिए आए थे, सभी वोट के लिए अपील करते हैं। मैं वोट डालने के लिए चंडीगढ़ आया हूं।होर्स ट्रेडिंग का गेम ओपन चल रहा हैकुंडू ने कहा कि होर्स ट्रेडिंग का गेम ओपन चल रहा है। खुद अभय सिंह चौटाला ने कहा है कि भाजपा की सहयोगी पार्टी जजपा ने विनोद शर्मा की जेब में हाथ डाला हुआ है। जजपा की कार्यशैली को लेकर पूरा प्रदेश बोल रहा है। मेरे पास भी डिप्टी सीएम का फोन आया था। प्रदेश के साथ कोई गलत करता है तो मैं उसे गलत कहूंगा।नयनपाल ने माफी मांग लीकुंडू ने नयनपाल रावत के बारे में कहा कि उसने माफी मांग ली है। उसने ट्वीट किया है। उसका फोन भी आया कि बड़े भाई गलती हो गई, कई बार सॉरी की। मेरा भाई है। हमारा कोई व्यक्तिगत द्वेष नहीं है। उसने जोश में थोड़ा होश खो लिया। मेरी लड़ाई विचाराधारा की लड़ाई है। मैं 10 जून का इंतजार करूंगा और वोट डालने से पहले सबको बताऊंगा। यह भी पढ़ें Kangana Ranaut:बुआ बनीं कंगना रणौत, सोशल मीडिया पर पोस्ट की… Oct 21, 2023 बड़े ने छोटे भाई की हत्या की Aug 7, 2022 Like224 Dislike28 5667700cookie-checkCM नहीं चाहते उनका निर्दलीय उम्मीदवार जीते; इसलिए मेरे से वोट नहीं मांगाyes
Comments are closed.