टी-20 सीरीज से बाहर हुए केएल राहुल खेल By Charanjeet Singh On Jun 9, 2022 🔊 ख़बर सुनें भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच गुरुवार को पांच मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा। लेकिन कप्तान केएल राहुल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज से बाहर हो गए हैं। बीसीसीआई ने जानकारी देते हुए लिखा- मंगलवार शाम नेट्स में बल्लेबाजी करते वक्त राहुल दाएं हाथ में चोट लगा बैठे। वहीं, चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव भी टी-20 सीरीज से बाहर हो गए हैं। ऋषभ पंत उनकी जगह पांचों मैच में टीम इंडिया की कमान संभालेंगे। यह भी पढ़ें Uttarakhand News: ट्रांसफर एक्ट में खामियां, 20-22 सालों से… Apr 26, 2023 Delhi News:हवा बेहद खराब श्रेणी में बरकरार, 28 इलाकों में… Dec 9, 2023 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ऋषभ पंत भारत के 42वें कप्तान होंगे। वहीं, हार्दिक पांड्या को टीम का नया उपकप्तान बनाया गया है। ऋषभ पंत को आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी का अनुभव है।इससे पहले ऋषभ पंत केएल राहुल के डिप्टी बनाए गए थे। इस सीरीज के लिए रेगुलर कैप्टन रोहित शर्मा और विराट कोहली समेत कई सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया था। इन दोनों के अलावा जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी को भी आराम दिया गया था। रोहित की जगह राहुल को कप्तान नियुक्त किया गया था, लेकिन अब वह भी चोट की वजह से टीम से बाहर हो गए हैं। Like224 Dislike28 5669200cookie-checkटी-20 सीरीज से बाहर हुए केएल राहुलyes
Comments are closed.