पहले SSP बनकर कर्मियों ने करता था चैट, अब IG पटियाला रेंज की फोटो लगाई पंजाब By Charanjeet Singh On Jun 9, 2022 🔊 ख़बर सुनें कपूरथला: पंजाब के कपूरथला जिले में पुलिस उच्च अधिकारियों की फोटो लगाकर व्हाट्सऐप ID बनाकर चैट की जा रही है। सिटी थाना पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इसकी पुष्टि सिटी थाना प्रभारी सुरजीत सिंह पतड़ ने की।उन्होंने बताया कि उक्त आरोपी ने पहले SSP कपूरथला की वर्दी वाली फोटो लगाई हुई थी, लेकिन अब उसने पटियाला रेंज के IG मुखविंदर सिंह छीना की फोटो तथा नाम भी व्हाट्सऐप ID पर लिखा हुआ है। एफआईआर के अनुसार सिटी थाना प्रभारी को व्हाट्सएप नंबर 8730001096 से मैसेज आए।इस नंबर से किए गए मैसेज।इस पर एसएसपी कपूरथला राज बचन सिंह संधू की वर्दी वाली फोटो लगी हुई थी, लेकिन SSP कपूरथला का नंबर न होने की वजह से उन्होंने इस ID की जांच करवाई तो मालूम हुआ कि यह फेक ID बनी हुई है। थाना प्रभारी के अनुसार, उन्होंने जब संबंधित नंबर पर फोन कॉल किए तो फोन रिसीव नहीं हुआ।व्हाट्सएप चैट कई बार की गई। उक्त फेक व्हाट्सएप ID की जांच के उपरांत सिटी थाना में उनकी शिकायत पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया। सुरजीत सिंह ने यह भी बताया कि उक्त फेक आईडी पर अब आईजी पटियाला रेंज मुखविंदर सिंह छीना की फोटो तथा नाम लगा दिया गया है। यह भी पढ़ें Hathras News:बेटा कोरोना पॉजिटिव से नहीं रहा, इसलिए अपना शेष… May 4, 2023 anupamaa spoiler alert Samar cheats Anupama Nakul will… Jul 26, 2023 Like224 Dislike28 5670700cookie-checkपहले SSP बनकर कर्मियों ने करता था चैट, अब IG पटियाला रेंज की फोटो लगाईyes
Comments are closed.