कराची में हिंदू मंदिर की मूर्तियों के साथ तोड़फोड़ विदेश By Charanjeet Singh On Jun 9, 2022 🔊 ख़बर सुनें पड़ोसी देश के कराची में एक हिंदू मंदिर में देवी-देवताओं की मूर्तियों को तोड़ा गया है। पाकिस्तान में अल्पसंख्यक समुदाय के पूजा स्थलों के खिलाफ बर्बरता की घटना लगातार बढ़ रही हैं। कराची के कोरंगी इलाके के श्री मारी माता मंदिर में बुधवार को देवी-देवताओं की मूर्तियों पर हमला किया गया है। इस घटना से कराची में रहने वाले हिंदू समुदाय में दहशत और भय पैदा हो गया है। विशेष रूप से कोरंगी इलाके में जहां किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए पुलिस को तैनात किया गया है। इस घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मंदिर का निरीक्षण भी किया है। यह भी पढ़ें Bihar:बकरी बांधने पर हुआ विवाद, पुलिस ने सुलझाया भी, फिर दो… Jul 18, 2023 हरियाणा में पर्यटन को मिलेगा बढ़ाया:सीएम मनोहर लाल ने… Nov 8, 2023 इलाके के हिंदू निवासी संजीव ने बताया कि मोटरसाइकिल पर सवार छह से आठ लोग इलाके में आए और मंदिर पर हमला कर दिया। उन्होंने कहा, “हमें नहीं पता कि किसने और क्यों हमला किया है। उन्होंने इसके बाद पुलिस में मामला दर्ज करा दिया है। पाकिस्तान में अल्पसंख्यक हिंदू आबादी के मंदिर अक्सर भीड़ की हिंसा का निशाना बनते रहते हैं। आधिकारिक अनुमान के मुताबिक, पाकिस्तान में 75 लाख हिंदू रहते हैं। हालांकि, वहां के लोगों के अनुसार पाक में 90 लाख से अधिक हिंदू रह रहे हैं। पाकिस्तान की अधिकांश हिंदू आबादी सिंध प्रांत में बसी है जहां वे मुस्लिम निवासियों के साथ संस्कृति, परंपरा और भाषा साझा करते हैं। वे अक्सर चरमपंथियों द्वारा उत्पीड़न का सामना करते हैं। Like224 Dislike28 5674200cookie-checkकराची में हिंदू मंदिर की मूर्तियों के साथ तोड़फोड़ yes
Comments are closed.