12 साल से फरार था वारंटी, स्पेशल टीम बनाकर किया गिरफ्तार राजस्थान By Charanjeet Singh On Jun 9, 2022 🔊 ख़बर सुनें जोधपुर: जोधपुर ग्रामीण पुलिस इन दिनों स्थाई वारंटीयों की धरपकड़ में लगी है। जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण अनिल कयाल ने बताया कि पुलिस थाना बाप टीम द्वारा एनडीपीएस एक्ट मे पिछले करीबन 18 माह से फरार मुलजिम दिनेश कुमार को गिरफ्तार किया है। वहीं पुलिस थाना फलोदी में 12 साल पुराने स्थाई वारंटी भरतदान पुत्र रूपदान निवासी आरसीपी कोलोनी फलोदी हाल मथानिया थाना मथानिया का गिरफ्तार किया है।वांछित आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए टीम गठित की गई है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस थाना बाप के एनडीपीएस एक्ट मे पिछले 18 माह से फरार चल रहे मुलजिम दिनेश कुमार पुत्र सुखराम जाति विशनोई निवासी चिडी मोटाई पुलिस थाना चाखू जिला जोधपुर ग्रामीण को गिरफ्तार किया।जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण ने बताया कि जिले में चल रहे मादक पदार्थो वान्छित अपराधियों की धड़पकड़ अभियान के दौरान अभियुक्त आसूसिंह पुत्र उतमसिंह निवासी चाबा थाना शेरगढ़ के विरूद्व 138 एन.आई. एक्ट के मुकदमें में वान्छित 02 वर्ष से फरार अभियुक्त आसूसिंह पुत्र उतमसिंह निवासी चाबा थाना शेरगढ़ को दस्तयाब कर गिरफ्तार किया गया। यह भी पढ़ें NZ vs BAN: न्यूजीलैंड की लगातार तीसरी जीत ने बदली अंक तालिका… Oct 14, 2023 Rajasthan:छात्राओं के कपड़ों में हाथ डालता था टीचर, बीकानेर… Jul 27, 2023 Like224 Dislike28 5677600cookie-check12 साल से फरार था वारंटी, स्पेशल टीम बनाकर किया गिरफ्तारyes
Comments are closed.