असदुद्दीन ओवैसी के समर्थन पर भड़की मनसे देश By Charanjeet Singh On Jun 10, 2022 🔊 ख़बर सुनें चार राज्यों की 16 राज्यसभा सीटों पर मतदान शुरू हो चुका है। महाराष्ट्र में जहां असदुद्दीन ओवैसी ने महा विकास अघाड़ी को समर्थन देकर बड़ा दांव खेला है, तो राजस्थान और हरियाणा में निर्दलीय उम्मीदवारों को समर्थन देकर भाजपा ने कांग्रेस के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी हैं। इन सबके बीच राज ठाकरे की पार्टी मनसे ने शिवसेना पर हमला बोला है। यह भी पढ़ें PNB and ICICI hike FD Rates amid RBI order on 2000 rupees… May 21, 2023 SBI hikes home loan rates by up to 30 basis points amid… Apr 15, 2023 मनसे के प्रवक्ता गजानन काले ने कहा, शिवसेना ने निजाम के वंशजों से समर्थन लिया है। उनका हिंदुत्व कैसा है, यह उजागर हो गया है। दरअसल, एआईएमआईएम की ओर से बयान जारी कर कहा गया है कि हमारे विधायक कांग्रेस उम्मीदवार इमरान खान को वोट करेंगे। महाराष्ट्र में एमवीए ने चार उम्मीदवारों को राज्यसभा के लिए उतारा है। इसमें शिवसेना के दो, कांग्रेस और राकांपा के एक-एक प्रत्याशी हैं। कांग्रेस नेता और राज्य के राजस्व मंत्री बालासाहेब थोराट ने कहा, “हमारे सभी चार उम्मीदवार पहले दौर में ही आराम से चुनाव जीतने जा रहे हैं।” Like224 Dislike28 5681400cookie-checkअसदुद्दीन ओवैसी के समर्थन पर भड़की मनसेyes
Comments are closed.