अमृतसर: पंजाब में सभी यूनिवर्सिटी के अंतर्गत आने वाले BEd कॉलेजों में दाखिले की ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इस साल BEd में दाखिले के लिए आयोजित होने वाले कॉमन एंट्रेंस टेस्ट और काउंसिलिंग करवाने की जिम्मेदारी गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी को सौंपी गई है। यह परीक्षा 24 जुलाई को आयोजित की जा रही है, लेकिन ऑनलाइन फार्म और फीस जमा करवाने की आखिरी तारीख 28 जून निर्धारित की गई है।गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी की तरफ से दी गई जनकारी के अनुसार, परीक्षा में बैठने के लिए एडमिट कार्ड 12 जुलाई तक उपलब्ध रहेंगे और दाखिला परीक्षा की तिथि 24 जुलाई तय की गई है। GNDU को-ऑर्डिनेटर डॉ. अमित कोटस ने जानकारी दी कि नोटिफिकेशन के अनुसार किसी भी स्ट्रीम में बैचलर डिग्री में 50 प्रतिशत अंकों वाले सभी ग्रेजुएट (MSc व BC उम्मीदवारों के लिए 45%) के साथ-साथ किसी भी स्ट्रीम में मास्टर डिग्री वाले टेस्ट में हिस्सा लेने के योग्य हैं। सरकार की तरफ से 211 कॉलेजों को इस दाखिले के तहत चुना गया है।योग्यता अंक 25 प्रतिशतकम से कम योग्यता वाले अंकों में जनरल श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 25% और एससी व एसटी उम्मीदवारों के लिए 20% अंक निर्धारित किए गए हैं। कॉमन एंट्रेंस टेस्ट में सिर्फ ऑब्जेक्टिव टाइप सवाल पूछे जाएंगे। प्रश्न पत्र अंग्रेजी और पंजाबी माध्यम में होगा। एक भाषा के तौर पर अंग्रेजी सभी के लिए जरूरी है, जबकि उम्मीदवारों को मैट्रिक के आधार पर पंजाबी या हिंदी भाषा का चयन करने का विकल्प भी दिया जाएगा।किस यूनिवर्सिटी में कितनी सीटेंपंजाब की मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी में पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ की 6950 सीटों वाले 59 कॉलेज, गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी की 4800 सीटों वाले 51 कॉलेज और पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला की 8450 सीटों वाले 79 कॉलेजों की शिरकत करने की मंजूरी दी गई है।

Comments are closed.