ED की हिरासत में लिए गए सत्येंद्र जैन के मुंह से खून निकलते की फोटो हुई वायरल, AAP ने कहा- भाजपा वालों भगवान सबका हिसाब करेगा दिल्ली/NCR By Charanjeet Singh On Jun 10, 2022 🔊 ख़बर सुनें मनी लांड्रिंग के मामले में ईडी द्वारा गिरफ्तार किए गए दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन की एक तस्वीर वायरल हो रही है। इस फोटो पर सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कल उन्हें अस्पताल ले जाया गया था। दरअसल, वायरल फोटो में सत्येंद्र जैन ईडी की हिरासत में दिखाई दे रहा जहां एक कार में बिटा अस्पताल ले जाया गया। वहीं उनकी फोटो में उनके चेहरे पर खून लगा दिख रहा है, ऐसी अटकले है कि उनके मुंह के पास चोट थी। केजरीवाल ने कहा किवह ईडी की हिरासत में है और मैं ज्यादा कुछ नहीं कह सकता क्योंकि हमारा कोई सीधा संपर्क नहीं है, मैं इस पर कोई टिप्पणी करने की स्थिति में नहीं हूं, उन्हें कल अस्पताल ले जाया गया था, अब अस्पताल में जो कुछ भी हुआ हो. जब उन्होंने थोड़ा बेहतर महसूस किया, उन्हें वापस ले जाया गया। यह भी पढ़ें Mp Election 2023:महू में कांटे की टक्कर, उषा की राह नहीं… Nov 4, 2023 आल्हा गाकर बताई शौर्य और पराक्रम की कहानी, 11 मुखी भगवान… Jun 25, 2022 वहीं इसके अलावा केजरीवाल की आम आदमी पार्टी का एक सदस्य विकास योगी ने ट्विटर पर लिखा कि ये वो इंसान है जिसने मोहल्ला क्लीनिक बनाया है. लोगों की ईमानदारी से सेवा की है. भाजपा वालों एक दिन भगवान सबका हिसाब करेगा। Like224 Dislike28 5691700cookie-checkED की हिरासत में लिए गए सत्येंद्र जैन के मुंह से खून निकलते की फोटो हुई वायरल, AAP ने कहा- भाजपा वालों भगवान सबका हिसाब करेगाyes
Comments are closed.