Mohammed Shami का दावा- मुझे सौंपो यह बॉलर, 4 महीने में बना दूंगा बैस्ट ऑलराऊंडर खेल By Charanjeet Singh On Jun 10, 2022 🔊 ख़बर सुनें आईपीएल 2022 से उभरे तेज गेंदबाज मोहसिन खान के लिए भारतीय टीम के गेंदबाज मोहम्मद शमी ने खास बातें की हैं। मोहसिन आईपीएल में अपनी बेहतरीन परफार्मेंस के कारण चर्चा में आए थे। उन्होंने लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से खेलते हुए नौ मैचों में छह से नीचे की इकोनमी से 14 विकेट लिए थे। अब शमी का ऐसा बयान सामने आ रहा है जिसमें उन्होंने कहा है कि अगर मोहसिन खान उन्हें 4 महीने के लिए मिल जाएं तो वह उन्हें बैस्ट ऑलराऊंडर बना सकते हैं। दरअसल, मोहसिन खान के कोच बदरुद्दीन सिद्दीकी ने इससे पहले मोहम्मद शमी के साथ काम किया है। दोनों काफी सालों से एक दूसरे को जातते हैं। अब सिद्दीकी ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि शमी ने उनसे एक बार मोहसिन की स्किल्स पर बात की थी। सिद्दीकी ने कहा- जब नीलामी चल रही थी तो मैं शमी के साथ उनके फार्महाउस में बैठा था। उन्हें चुना गया था और मोहसिन खान को भी। हमारी बातचीत चल रही थी। इसी बीच शमी बोले- अगर आप मुझे उसके साथ सिर्फ चार महीने दें, तो मैं उसे भारत का सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर बना दूंगा। वह बहुत अच्छे बल्लेबाज हैं। यह भी पढ़ें Bihar News:महावीरी अखाड़ा के दौरान कुछ लोगों ने एक युवक को… Sep 10, 2023 इमरान का सरकार विरोधी लॉन्ग मार्च इस्लामाबाद के लिए रवाना Oct 29, 2022 सिद्दीकी ने इस दौरान मोहम्मद शमी के कौशल पर भी बात की। उन्होंने कहा कि गेंदबाज तो कई हो सकते हैं लेकिन अच्छी समझ होना बेहद जरूरी होता है। आपको पता होना चाहिए कि कौन से बल्लेबाज को कब कहां गेंद डालनी है। उसकी कमजोरियां क्या है। अगर आप इन चीजों को समझते हैं और अपनी लाइन और लैंथ पर कंट्रोल रखते हैं तो आप यकीनन बढिय़ा गेंदबाज बनते हैं। अगर शमी के करियर पर नजर डाली जाए तो आप देख सकते हैं कि वह काफी अच्छे हैं। वह युवाओं की मदद के लिए तैयार रहते हैं। Like224 Dislike28 5692600cookie-checkMohammed Shami का दावा- मुझे सौंपो यह बॉलर, 4 महीने में बना दूंगा बैस्ट ऑलराऊंडरyes
Comments are closed.