लुधियाना: सिविल अस्पताल में लापरवाही नजर आई। लोग बिना मास्क-दूरी के दिखे।शनिवार को जिले में कोरोना के 57 नए संक्रमितों की पुष्टि हुई। इनमें से 49 लुधियाना और 8 अन्य जिलों-राज्यों से संबंधित हैं। वहीं, 1 मरीज की मौत भी हुई। सिधवां बेट के रहने वाले 67 के पुरुष सीओपीडी, किडनी की गंभीर बीमारी के पीड़ित थे। जिले में अब एक्टिव केसों का आंकड़ा भी 200 के पार हो चुका है।246 एक्टिव केसों में से 238 होम आइसोलेशन में हैं और 8 निजी अस्पताल में दाखिल हैं। वहीं, 2308 मरीजों की अब तक मौत हो चुकी है। जिले के अब तक 110969 की रिपोर्ट पॉजिटिव रही है। इनमें से 108414 स्वस्थ हो चुके हैं। अन्य जिलों के अब तक 14917 की रिपोर्ट पॉजिटिव रही है। 8 एक्टिव केस हैं और 1128 की मौत हो चुकी है।2 दिन में 4421 ने लगवाई बूस्टर डोजदो दिन में 4421 लाभार्थियों ने बूस्टर डोज लगवा ली है। इनमें 18-44 साल के 2636 लाभार्थियों और 45-60 साल के 1785 ने वैक्सीन लगवा ली है। सिविल सर्जन डॉ. एसपी सिंह ने बताया कि 30 सितंबर तक मुफ्त बूस्टर डोज लगवाई जा सकेगी। जिले में ज्यादा से ज्यादा लाभार्थी वैक्सीन लगवाएं, इसके लिए बड़े दफ्तरों (सरकारी-प्राइवेट), इंडस्ट्री, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड में भी वैक्सीनेशन कैंप लगाए जाएंगे। कॉलेजों-स्कूलों में भी स्पेशल वैक्सीनेशन कैंप लगाए जाएंगे।
यह भी पढ़ें
6879700cookie-check57 नए संक्रमित, 1 मरीज की मौत, एक्टिव केसों का आंकड़ा 246 तक पहुंचा
Comments are closed.