भारत के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन का दबदबा कायम खेल By Charanjeet Singh On Jun 10, 2022 🔊 ख़बर सुनें भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल की बुधवार को जारी ताजा वर्ल्ड रैंकिंग में अपना दबदबा बरकरार रखा है। उन्होंने गेंदबाजों और ऑलराउंडरों की सूची में अपना दूसरा स्थान बरकरार रखा। रविंद्र जडेजा टेस्ट ऑलराउंडरों की सूची में तीसरे स्थान पर बने हुए हैं। रोहित शर्मा और कप्तान विराट कोहली ने भी बल्लेबाजों की सूची में क्रमश: पांचवां और सातवां स्थान बरकरार रखा है। रोहित के 797 और कोहली के 756 प्वॉइंट हैं। बल्लेबाजों की सूची में ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशेन (915 अंक) शीर्ष पर काबिज हैं। यह भी पढ़ें Winter Skin Care Tips for Dry skin to get fair glowing skin… Nov 20, 2023 Lucknow :सोनेलाल जयंती पर आज शाह और योगी देंगे सियासी संदेश,… Jul 2, 2023 इंग्लैंड के कप्तान जो रूट (900) दूसरे स्थान पर हैं जबकि न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन (879) ने स्टीव स्मिथ (877) को तीसरे स्थान से हटा दिया है। रोहित, डेविड वॉर्नर, कोहली, दिमुथ करुणारत्ने, बाबर आजम और ट्रैविस हेड शीर्ष 10 में शामिल हैं। टेस्ट गेंदबाजों में अश्विन टॉप 10 में शामिल एकमात्र भारतीय हैं। वह 883 रेटिंग प्वॉइंट के साथ दूसरे स्थान पर बने हुए हैं। ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान पैट कमिंस टॉप पर काबिज हैं जबकि पाकिस्तान के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी तीसरे स्थान पर हैं। उनके बाद टिम साउदी और और जेम्स एंडरसन का नंबर आता है। Like224 Dislike28 5704600cookie-checkभारत के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन का दबदबा कायमyes
Comments are closed.