डबल इंजन की सरकार गुजरात का बढ़ा रही गौरव देश By Charanjeet Singh On Jun 10, 2022 🔊 ख़बर सुनें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुजरात की यात्रा पर हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज गुजरात के नवसारी में राज्य की 3050 करोड़ रुपये की योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया। इनमें क्षेत्र में जल आपूर्ति में सुधार लाने और जीवनयापन आसान बनाने पर केंद्रित परियोजनाएं शामिल हैं। इस मौके पर आयोजित विशेष गुजरात गौरव अभियान में उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार गुजरात के गौरव को बढ़ा रही है। पीएम मोदी ने कहा कि गुजरात का गौरव बीते दो दशकों में हुआ तेज विकास है। सबका विकास है और इस विकास से पैदा हुई नई आकांक्षा है। इसी गौरवशाली परंपरा को डबल इंजन की सरकार ईमानदारी से आगे बढ़ा रही है। पीएम ने कहा कि आज मुझे गौरव इस बात का हो रहा है कि गुजरात छोड़ने के बाद जिन जिन लोगों ने गुजरात को संभालने का दायित्व निभाया और आज भूपेंद्र भाई और सी.आर पाटिल की जोड़ी जिस उमंग और उत्साह के साथ नया विश्वास जगा रही है, उसी का परिणाम है कि आज मेरे सामने 5 लाख लोगों का विशाल जनसमूह है। यह भी पढ़ें फतेहगढ़ चूड़िया नगर काउंसिल के पूर्व प्रधान से 5 लाख मांगने… Jun 17, 2022 Sonipat News:काम खोज रही असम की महिला को शराब पिलाकर चार… Jun 26, 2023 Like224 Dislike28 5713300cookie-checkडबल इंजन की सरकार गुजरात का बढ़ा रही गौरवyes
Comments are closed.