ट्वीट; हम समंदर हैं, हमें खामोश रहने दो, जरा मचल गए तो शहर ले डूबेंगे हरियाणा By Charanjeet Singh On Jun 11, 2022 🔊 ख़बर सुनें चंडीगढ़: कुलदीप बिश्नोई।हरियाणा राज्य सभा चुनाव में कुलदीप बिश्नोई की बगावत की वजह से कांग्रेस हार गई। शनिवार अल सुबह जैसे ही कांग्रेस उम्मीदवार अजय माकन की हार की घोषणा हुई तो 3.31 मिनट पर उनके पुत्र भव्य बिश्नोई ने अपने राजनीतिक विरोधी पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर तंज कसते हुए ट्वीट किया कि हम समंदर हैं, हमें खामोश रहने दो, जरा मचल गए तो शहर ले डूबेंगे।ट्वीटसुबह कुलदीप का ट्वीटइसके बाद सुबह कुलदीप बिश्नोई ने ट्वीट किया कि फन कुचलने का हुनर आता है मुझे, सांप के खौफ से जंगल नहीं छोड़ा करते। पिता पुत्र के दोनों ट्वीट पर कहीं न कहीं पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा और उनके पुत्र दीपेंद्र हुड्डा निशाने पर थे। क्योंकि कुलदीप बिश्नोई के प्रदेशाध्यक्ष बनने में सबसे बड़ा रोड़ा भूपेंद्र सिंह हुड्डा और दीपेंद्र हुड्डा ही थे।ट्वीटकुलदीप ने शुरू से ही अपनाए बगावती सुरकुलदीप बिश्नोई को कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष न बनने की कसक थी। इसके बाद उन्होंने राहुल गांधी से मिलने का समय मांगा। परंतु सवा महीने होने के बाद भी कुलदीप बिश्नोई की मुलाकात राहुल गांधी से नहीं हुई। इसके बाद ही कुलदीप ने राज्यसभा चुनाव में अपनी अंतरात्मा की आवाज से वोट डालने की घोषणा की। कुलदीप ने वोटिंग के पहले और बाद भी यही कहा कि उसने अपनी अंतरात्मा की आवाज से वोट डाला है। हालांकि कांग्रेस प्रभारी विवेक बंसल 10 जून को इस बात पर खुलकर नहीं बोल रहे थे।कांग्रेस ले सकती है एक्शनकुलदीप बिश्नोई के क्रास वोटिंग करने के कारण अब कांग्रेस हाईकमान उन पर एक्शन ले सकती है। उन्हें पार्टी से बाहर किया जा सकता है और उनकी प्राथमिक सदस्यता रद्द की जा सकती है। यह भी पढ़ें पुलिस ने शराब कारोबार में लिप्त 8 अपराधियों पर लगाया… Jun 8, 2022 Manipur: Manipur was blockade capital under Manmohan Singh,… Jul 22, 2023 Like224 Dislike28 5714200cookie-checkट्वीट; हम समंदर हैं, हमें खामोश रहने दो, जरा मचल गए तो शहर ले डूबेंगेyes
Comments are closed.