इलाज के दौरान युवक ने दम तोड़ा, पत्नी से हुआ था झगड़ा राजस्थान By Charanjeet Singh On Jun 12, 2022 🔊 ख़बर सुनें अजमेर: अजमेर पहुंचे परिजन।शराब पीकर अपनी पत्नी से झगड़ा करते हुए धारदार ब्लैड से अपने गले व हाथ की नसें काटकर जख्मी हुए युवक ने अजमेर में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। घटना 6 जून की केकड़ी थाना क्षेत्र के गांव एकलसिंहा की है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन के सुपुर्द कर दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।मृतक रोडूमल।एकलसिंहा निवासी रोडू पुत्र सुजान गुर्जर 6 जून को अपनी पत्नी से शराब पीकर लड़ाई-झगड़ा कर रहा था। इसी दौरान आदतन शराबी रोडू ने पत्नी से झगड़ा करते हुए धारदार ब्लेड से अपने हाथ और गले की नसें काट ली। नसें काटने से वह लहूलुहान हो गया। सूचना पर सिटी पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को केकड़ी के जिला अस्पताल में भर्ती कराया।अस्पताल में भी इलाज के दौरान जमकर उत्पात मचाया। युवक ने इलाज के दौरान लगाई गई ड्रिप को तोड़ डाली। शराब के नशे में युवक ने अस्पताल से भागने की कोशिश भी की। बाद में उसे प्राथमिक उपचार कर अजमेर रेफर कर दिया। जहां उसने जवाहर लाल नेहरू अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।मृतक के दो बच्चे है। केकड़ी थाने के ळैडकॉन्स्टेबल भंवरलाल ने बताया कि परिजन की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कर शव सौंप दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। यह भी पढ़ें India be fastest growing country in Asia S&P Global… Jun 26, 2023 Bihar :जिस रिटायर्ड आईपीएस ने एएसपी की लगाई थी क्लास, उनके… Sep 29, 2023 Like224 Dislike28 5744700cookie-checkइलाज के दौरान युवक ने दम तोड़ा, पत्नी से हुआ था झगड़ाyes
Comments are closed.